पंचवटी अकादमी को हरा कर आईटीआई ने किया फाइनल में प्रवेश 

 मेरठ।फर्स्ट पंचवटी अंडर 16 क्रिकेट टूर्नामेंट का प्रथम सेमीफाइनल का मैच आईटीआई क्रिकेट अकादमी व पंचवटी क्रिकेटर अकादमी के बीच खेला गया। जिसमें आईटीआई ने पंचवटी को हराते हुए फाइनल में प्रवेश किया। अब उसका मुकाबला दूसरी फाइनल में पहुंचने वाली टीम से होगा। 

 पंचवटी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया जिसमें 38.5 ओवरो में सभी विकेट खोकर आईटीआई को 199 रनों का लक्ष्य दिया ।कृष्णा अमोग ने 37-37 वर्णित 36 लक्की 34 व समद ने 27 रन बनाए, आईटीआई के गेंदबाज, अक्षत तीन अनमोल दो व त्रिदेव नौशाद योनित ने एक- एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी आईटीआई की टीम ने 31.3 ओवरों में चार विकेट खोकर लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर लिया योनित ने नॉट आउट 67 माज ने 59 शाश्वत ने 37 व नौशाद ने नॉट आउट 23 रन बनाएं। पंचवटी के गेंदबाज, आर्यन चपराना व वंश सेन एक-एक विकेट लिया, आईटीआई की टीम ने मैच को 6 विकटो से जीतकर  फाइनल में प्रवेश किया,  मैन ऑफ द मैच योनित को चुना गया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts