इमरान कुरैशी की सील हुए मीट प्लांट में डाका
गार्ड को बंधक बना कर लाखों का सामान ले उड़े
मेरठ। कड़ाके ठंड के बीच अपराधिक तत्वाें की पौ बारह हो गयी है। बीती रात आधी रात को थाना लोहिया नगर में बदमाशों ने हापुड़ रोड स्थित अलीपुर में बसपा नेता इमरान कुरैशी के सील हुए मीट प्लांट पर हथियार बंद बदमाशों ने धावा बोलते हुए वहां डयूटी दे रहे गार्ड केा बंधक बना कर वहां कीमती सामान लेकर फरार हो गये। मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल करने में जुटी है।
बसपा नेता इमरान कुरैशी की हापुड़ रोड अलीपुर गांव में अल फहीम मीटैक्स फैक्ट्री है। जो की प्रशासन की ओर से सील की हुई। वहां पर सुरक्षा के लिए गार्ड को तैनात किया गया है। इसके अतिरिक्त पुलिस जवान भी डयूटी पर तैनात रहते है। कोहरे के कारण बीती रात को एक बजे हथियार बंद बदमाशों ने फैक्ट्री पर धावा बोल दिया। बदमाशों ने फैक्ट्री के इलेक्ट्रिसिटी कंट्रोल रूम को निशाना बनाते हुए वहां पर लगे इलेक्ट्रोनिक्स पैनल के पार्टस ,कंप्रेसर, बिजली के तार ,मोटर समेत काफी सामान को लूट लिया। जब गार्ड मौके पर पहुंचा तो बदमाशों ने उसे बंधक बना लिया। घटना को अंजाम देकर बदमाश वहां से फरार हो गये। गार्ड ने घटना की जानकारी इमरान कुरैशी व थाना पुलिस को दी। सूचना पाते ही लोहिया नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरें खंगाले । एसएसपी की और से बदमाशों की धरपकड़ के लिए टीम को लगाया गयाहै।


No comments:
Post a Comment