राम मंदिर के 'गर्भगृह' में रखी गई भगवान राम की मूर्ति

अयोध्या (एजेंसी)।
अयोध्या में नए राम मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा के धार्मिक अनुष्ठान 16 जनवरी से शुरू हो गए हैं। आज तीसरा दिन है। आज यानी 18 जनवरी को रामलला की मूर्ति गर्भगृह में स्थापित कर दी गई है।
श्री राम मंदिर निर्माण के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने बताया, राम लला की मूर्ति को गुरुवार की सुबह अयोध्या के राम मंदिर के गर्भगृह में ट्रक के जरिए लाया गया। उन्होंने बताया की रामलला की मूर्ति को क्रेन की मदद से राम मंदिर परिसर में लाया गया था। इसके अलावा, इसे स्थापित करने से पहले मंदिर में एक विशेष पूजा भी आयोजित की गई थी। बता दें कि 150-200 किलोग्राम वजनी पत्थर की मूर्ति में पांच साल पुराने राम लला को दर्शाया गया है।
कल यानी 19 जनवरी की सुबह औषधाधिवास, केसराधिवास, घृताधिवास और शाम को धान्याधिवास होगा, 20 जनवरी की सुबह शर्कराधिवास, फलाधिवास और शाम को पुष्पाधिवास, 21 जनवरी की सुबह मध्याधिवास और शाम को शय्याधिवास होगा, 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा होगी।
वहीं, उत्तर प्रदेश के मंत्री जयवीर सिंह ने श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय को फिरोजाबाद का 10,000 प्रसिद्ध कांच का 'कड़ा' सौंपा, जिस पर 'जय श्री राम' लिखा हुआ था।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts