आर जी पीजी कॉलेज में धूमधाम से मनाया गया समाजशास्त्र के जनक अगस्त कॉम्ट का जन्मदिन 

मेरठ।रघुनाथ गर्ल्स पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज के समाजशास्त्र विभाग के समाजशास्त्र संघ द्वारा समाजशास्त्र के जनक अगस्त कॉम्ट का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर छात्राओं द्वारा अगस्त कॉम्ट से संबंधित विषयों पर प्रपत्र प्रस्तुत किए गए। 

कार्यक्रम का शीर्षक “अगस्त कॉम्ट- समाजशास्त्र के जनक ” रहा। कार्यक्रम का संचालन अतिथि प्रवक्ता शीबा ने किया। अध्यक्षता उप-प्राचार्या प्रो. पारुल सिंह ने की। उन्होंने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि छात्राओं को अपने विषय के  जनक, विद्वानों, सिद्धांतों आदि की जानकारी होनी चाहिए और इस तरह के आयोजन जानकारी देने का एक सशक्त माध्यम हैं। उन्होंने बच्चों को इस तरह के कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया। 

आँचल, मुस्कान और ज्योति ने अगस्त कॉम्ट के जीवन पर प्रकाश डाला। आरजू चपराना और आफ़रीन नईम ने अगस्त कॉम्ट के त्रिस्तरीय नियमों के विषय में विस्तार से बताया। प्रियंका तोमर और ख़ुशबू ने प्रत्यक्षवाद के सिद्धांत को विस्तार से बताया। भावना यादव ने अगस्त कॉम्ट के धर्म के सिद्धांत पर अपने विचार रखे। अलीशा ने अगस्त कॉम्ट के साजशास्त्र को स्पष्ट किया। 

विभाग प्रभारी प्रोफ़ेसर अनु रस्तोगी ने कहा कि विभाग के स्तर पर छात्राओं के मार्गदर्शन के लिए विषय से संबंधित नित नये कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं ताकि छात्राओं का सर्वांगीण विकास हो सके। 

प्रोफ़ेसर कैप्टन अंजुला राजवंशी ने छात्राओं को इस तरह के कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया तथा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए लाइब्रेरी में रखी पुस्तकों व सॉफ्ट कॉपी में उपलब्ध दुर्लभ पुस्तकों को पढ़ने के लिए प्रेरित किया। 

अक्सा, अतका, सरगम, नेहा भाटी, आरज़ू, अंजलि, शिवानी, काजल, शुभा, मानसी मलिक और तनु आदि छात्राएँ उपस्थित रहें।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts