मंडल स्तरीय संस्कृति उत्सव कार्यक्रम का किया गया भव्य आयोजन
प्रथम स्थान प्राप्त विजेता प्रतिभागी प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में होंगे शामिल -क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी
मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के अटल सभागार में आज संस्कृति विभाग एवं जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद द्वारा मंडल स्तरीय संस्कृति उत्सव 2023-24 कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ अपर आयुक्त प्रशासन मेरठ मंडल श्री हिमांशु गौतम द्वारा किया गया ।
मेरठ मंडल के समस्त जनपदों के प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागियों द्वारा कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। जनपद बार सभी प्रतिभागियों ने अलग-अलग विधाओं में बेहतर प्रस्तुति दी । कार्यक्रम के उपरांत निर्णायक मंडल द्वारा प्रथम ,द्वितीय तृतीय स्थान पर आने वाले प्रतिभागियों का चयन किया गया।क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी ने बताया कि मंडल स्तरीय कार्यक्रम में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले समस्त विजेता प्रतिभागियो को प्रदेश स्तर पर होने वाले कार्यक्रम में भेजा जाएगा।कार्यक्रम में क्षेत्रीय पर्यटन जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला उद्यान अधिकारी एवं मंडल के समस्त प्रतिभागी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment