दिन दहाड़े दबंगों ने युवक को गोली मारी

बुलंदशहर। पहासू थाना क्षेत्र में मामूली बात को लेकर हुए विवाद के  बाद दबंगों ने सरेराह युवक को गोली मार दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लहूलुहान अवस्था में युवक को पहासू सीएससी हायर मेडिकल सेंटर में भर्ती करा दिया। पुलिस जांच में जुटी है। जानकारी के अनुसार जनपद बुलंदशहर के पहासू थाना क्षेत्र में सरेआम एक युवक आशु को गोली मार दी गई गोली चलने से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। आपको बता दें कि आशु उर्फ छोटू पुत्र चांदमोहम्मद पहासू मोहल्ला कांजी खेल में रहता है। आंसू की पत्नी तंजीम ने बताया की शाम के समय वह घर के बाहर दरवाजे पर खड़ी थी, तभी मोहल्ले में रहने वाला युवक नदीम बल्ले और वसीम आए और घर के बाहर गली में खड़े होकर पति से मारपीट करने लगे, मुझे लगा कि वह लोग आपस में मजाक कर रहे हैं। लेकिन इनमें से एक नदीम ने जान से मारने की धमकी देते हुए उसके पति आंसू को गोली मार दी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts