डीएम-एसएसपी ने ईवीएम मशीनों का जायजा लिया
बुलंदशहर।सदर तहसील में स्थापित ईवीएम गोदाम में संरक्षित ईवीएम मशीनों का लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के लिए किये जा रहे फस्ट लेविल चेकिंग कार्यों का शनिवार को जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार द्वारा निरीक्षण करते हुए जायजा लिया। इस मौके पर दोनो अधिकारियों ने ईवीएम मशीनों की एफएलसी कर रहे इंजीनियर से मशीनों की चेकिंग के बारे में आवश्यक जानकारी ली साथ ही सुरक्षा व्यवस्था में लगे पुलिस कर्मियों को भी निर्देशित किया कि एफएलसी स्थल पर केवल अधिकृत व्यक्तियों को ही जाने दिया जाए, कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति प्रवेश न करें। मोबाइल फोन को भी अंदर न ले जाने दिया जाए। इस दौरान पर उप जिलाधिकारी सदर सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment