स्वीट ऐंजेंल्स प्ले स्कूल मे हुआ स्पोर्ट्स डे का आयोजन
मेरठ : बागपत गेट स्थित स्वीट ऐंजेंल्स प्ले स्कूल मे स्पोर्ट्स डे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बच्चो ने स्पोर्ट ड्रेस मे आकर सभी का मन मोह लिया। स्पोर्ट डे के अवसर पर विभिन्न प्रकार के खेलो का आयोजन किया गया। जैसे बैलून बैलेंसिंग, बॉल्स इन टू बकेट, फ्रॉग रेस, बॉल्स इन प्लेट, आदि। कार्यकम का शुभारंभ चैयरमैन इ.टीएन स्वामी, चेयरपर्सन विजयस्वामी व प्रधानाचार्या प्रियंका श्रीवास्तव द्वारा सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्जवलित व माला अर्पण कर सरस्वति वन्दना की प्रस्तुति देकर किया गया। सभी बच्चो को स्पोर्ट्स डे के अवसर पर पर उपहार व मिठाई बांटी व प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर आये बच्चो को मैडल व सर्टिफिकेट से सम्मानित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने मे सभी अध्यापिकाओं अरीबा, सोनम, फरहा, तान्या व आयशा, सबीहा का विषेश योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment