सांसद ने भूतपूर्व सैनिकों के कल्याणानार्थ 51हजार का चैक शस्त्र सेना झण्डा दिवस में किया दान
मेरठ ।शस्त्र सेना झण्डा दिवस जो कि पूरे देश में प्रत्येक वर्ष 07 दिसम्बर को मनाया जाता है, के उपलक्ष्य में शनिवार को कप्तान राकेश शुक्ला (अधिकारी) जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय के द्वारा सांसद राजेन्द्र अग्रवाल को भूतपूर्व सैनिकों के कल्याणनार्थ 51 हजार का चैक दिया।
शस्त्र सेना झण्डा दिवस का प्रतीक चिन्ह/झण्डा, मीनू जो कि शहीद अनिल कुमार तोमर की पत्नी है व जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय मेरठ में शहीद आश्रित कोटे से कनिष्ठ सहायक के पद पर उप्र सरकार द्वारा नियुक्त की गयी है के द्वारा भेंट किया गया। सांसद सैनिकों/भूतपूर्व सैनिकों के प्रति अत्यधिक सम्मान रखते है व उनकी समस्याओं के निस्तारण हेतु व कल्याण हेतु निरन्तर तत्पर रहते है जिसके क्रम में सांसद जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय मेरठ के द्वारा आयोजित कल्याण कार्यक्रमों में कई बार पधार चुके है। शनिवार को भी सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने भूतपूर्व सैनिकों के कल्याणानार्थ 51 हजार का चैक शस्त्र सेना झण्डा दिवस में दान किया है। सांसद के द्वारा सैनिको/भूतपूर्व सैनिकों के सम्मान में किये गये इस अत्यन्त उत्कृष्ट कार्य हेतु कैप्टन राकेश शुक्ला (अ0प्रा0) भा0नौसेना, जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी मेरठ व समस्त स्टाफ तहेदिल से स्वागत व हार्दिक अभिन्दन करते है।
No comments:
Post a Comment