ग्रामीण भारत की युवाओं को स्वाभिलंभी बनाने की राह पर अग्रसर ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान
मेरठ। ग्रामीण अंचल में बस रही गरीब युवाओं को आत्मनिर्भर व स्वाभिलम्भी बनाने हेतु केनरा बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, मेरठ द्वारा सराहनीय कार्य किया जा रहा है। शनिवार को संस्थान में एनआरएलएम स्वावलम्बन योजनांतर्गत जुट प्रोडक्ट उद्यमी के 13 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे 35 लाभार्थी को प्रमाणपत्र वितरित किए गए। प्रशिक्षण कार्यक्रम का निदेशक विवेक सुकृष्ण अपने संबोधन में कहा की देश के विकास हेतु ग्रामीण महिलाओं का उत्थान आत्मनिर्भर होना आवश्यक है साथ ही संस्थान गतिविधियों के संबंध में सभी को अवगत कराया तथा इस माह में प्रारंभ होने वाले ए . सी. रिपेयर एंड सर्विस 11 दिसम्बर को प्रशिक्षण कार्यक्रम के आयोजन के संबंध में जानकारी दी जिसमे प्रार्थी आवेदन कर सकते है। कार्यक्रम का संचालन ट्रेनिंग कॉर्डिनेटर रमेश चंद्र जोशी व माधुरी शर्मा ने किया।
No comments:
Post a Comment