एंटी माइक्रोबियल रेजिस्टेंस एवम एड्स के प्रति जागरुकता विषय पर कार्यशाला का आयोजन 

 मेरठ।  लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज मेरठ में एंटी माइक्रोबियल रेजिस्टेंस एवम एड्स के प्रति जागरुकता विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसका आयोजन कम्युनिटी मेडिसिन विभाग की विभागध्यक्ष डॉ सीमा जैन एवं माइक्रोबायोलॉजी विभाग के विभागध्यक्ष डॉ अमित गर्ग के निर्देशन में किया गया| मुख्य अतिथि कार्यवाहक प्रधानाचार्य डॉक्टर सुधीर राठी, डॉ एस एस लाल (प्रमुख अधीक्षक), डॉ सीमा जैन एवं माइक्रोबायोलॉजी विभाग के विभागध्यक्ष डॉ अमित गर्ग द्वारा दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के संयोजन में डा प्रेम प्रकाश मिश्रा का विषेश सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर रक्षित चौधरी द्वारा किया गया।

इस कार्यक्रम पर माइक्रोबायोलॉजी विभाग से डॉक्टर अमित गर्ग, डॉ प्रेम प्रकाश मिश्रा, डॉक्टर सोनम जिंदल एवं कम्युनिटी मेडिसिन विभाग से डॉक्टर सीमा जैन, डॉ संजीव संजीव कुमार, डॉक्टर दीपिका सिंह, डॉ अजय कुमार प्रजापति फार्मोकोलॉजी विभाग से डॉक्टर मोनिका शर्मा एवं मेडिसिन विभाग से डॉक्टर श्वेता शर्मा द्वारा कार्यक्रम में प्रतिभाग कर रहे जूनियर रेजिडेंट्स तथा छात्र छात्राओं को एड्स से बचाव एवम संक्रमण विषय पर व्याख्यान दिया गया।विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष में डॉ  सीमा जैन द्वारा देश एवं प्रदेश में एड्स की मौजूदा हालात एवं उससे बचाव के बारे में अहम जानकारी साझा की गई। 

इस अवसर पर माइक्रोबायोलॉजी मेडिसिन एवं फार्मोकोलॉजी विभाग द्वारा एंटीबायोटिक के बढ़ते हुए अनुचित प्रयोग से होने वाले नुकसान एवं उचित प्रयोग करने के तरीकों के बारे में समझाया गया। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों से जूनियर रेजिडेंट्स एवं सीनियर रेजिडेंट्स ने  प्रतिभाग किया।  कार्यक्रम के अंत मेंडॉ संजीव कुमार ने सभी विभाग के विभागाध्यक्ष, संकाय सदस्यों, जूनियर रेजिडेंस, छात्र छात्राओं को धन्यवाद ज्ञापित किया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts