आपका नाम मतदाता सूची में है या नहीं चैक करें 

 गलती सुधवाने के लिए कागजात साथ लेकर जाए 
बागपत ।  भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा के सभी पोलिंग  बूथों पर जहां आप अपना वोट डालते हैं।  शनिवार व रविवार   सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक फोटो मतदाता सूची दिखाई जायेगी, जिसे देखकर आप यह सुनिश्चित कर सकते हैं, कि आपका नाम मतदाता सूची में है या नहीं, यदि है तो उसमे कोई ग़लती तो नहीं है, यदि कोई ग़लती है, तो आप सुधारने हेतु फार्म भर सकते हैं, इस के अतिरिक्त नए वोटर कार्ड के लिए नया फॉर्म भरा जाएगा।नया वोटर कार्ड बनवाने के लिए ये काग़ज़ात साथ लेकर जाएं।

(1) दो रंगीन पासपोर्ट साइज़ फ़ोटो।

(2) राशन कार्ड की फ़ोटो कॉपी अथवा आधार कार्ड की फ़ोटो कॉपी अथवा जन्मतिथि प्रमाण-पत्र की फ़ोटो कॉपी।

(उम्र 18 वर्ष की होनी चाहिए)

(3) घर के किसी एक सदस्य के वोटर कार्ड की फ़ोटो कॉपी

वोटर लिस्ट में अपना नाम ज़रूर चेक कर लें , इस भरोसे में न रहें कि पिछले चुनाव में हमने वोट डाला था तो हमारा लिस्ट में नाम तो होगा ही, ऐसा नहीं है, जो अब नई लिस्ट आई है, उसमें बहुत लोगों के नाम नहीं हैं। यदि आपका वोटर लिस्ट मे नाम नहीं है, तो 6 नम्बर फार्म भर कर अपना नाम ज़रूर जुड़वा सकते हैं।                      वोटर कार्ड से सम्बंधित किसी अन्य समस्या के लिए भी इसी दिन अपने बूथों पर बीएलओ से सम्पर्क किया जा सकता है। चुनाव आयोग की इस मुहिम के तहत शनिवार को राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय सचिव पूर्व राज्यमंत्री डॉ. कुलदीप उज्जवल ने प्राईमरी पाठशाला नम्बर एक मवीकलां बागपत पर पहुँचकर वोटर लिस्ट का गहनता से निरीक्षण किया और बीएलओ सुनीता देवी से जानकारी अर्जित की।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts