क्रिकेट कोचअतहर अली, भजन गायिका आरोही राघव, कोरियोग्राफर मानसी मेरठ गौरव सम्मान सम्मानित

मेरठ। शनिवार को सरगम आर्ट कल्चरल सोसायटी के बैनर तले बच्चा पार्क स्थित पीएल शर्मा स्मारक परिसर में मेरठ गौरव सम्मान, टेलेंट शो एवं बेस्ट मीडिया अवार्ड कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

 कार्यक्रम का उद्घाटन वरिष्ठ समाज सेवी मंसूरूल इस्लाम, मुख्य अतिथि सरदार मंजीत सिंह कोछड़, सोसायटी अध्यक्ष जुनैद फारुखी, सेक्रेटरी शहजाद उस्मान ने फीता काटकर किया। दीप प्रज्जवलन अल्पना त्यागी ने, सरस्वती वंदना शालिनी जौहरी ने की। पुरस्कार वितरण अनवर चौधरी ने किया। बेस्ट मीडिया अवार्ड से पत्रकारों को सम्मानित किया। मेरठ गौरव से विभिन्न क्षेत्रों की हस्तियों को सम्मानित किया गया। विशिष्ठ अतिथि के रूप में सरताज गाजी, क्रिकेट कोच अतहर अली रहे। अवॉर्ड से क्रिकेट कोच अतहर अली, भजन गायिका आरोही राघव, कोरियोग्राफर मानसी अग्रवाल, हश्मे आलम, महताब आलम, सन्ना खान, सलमान, रिहान अहमद, इस्हाक मंसूरी, संतराम पांडे, महताब आलम, दिनेश चंद्रा, अजय चौधरी, विनोद गोस्वामी, शिवम अग्रवाल, आसिफ अनवर वारसी को सम्मानित किया। संचालन मोहम्मद अशरफ एवं शहजाद उस्मान ने किया। कार्यक्रम में कलाकारों ने समां बांधा। शालिनी जौहरी, अजरा खान, बीना सहगल, सिमरन सैफी, जैनुद फारूखी, शहजाद, उस्मान, सागर हिन्दुस्तानी, अदनान, दिलशाद आलम, नदीम भारती, अहसान इलाही, रवि, शानू, उर्वशी चौधरी, संगीता, रिसायत रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में दिलशाद मंसूरी, अहसान इलाही, नवाबुद्दीन एडवोकेट, नदीम भारती, अजरा खान, रियाज खान, अनवर जमाल, राजा ऐजाज, शीबा, सुनीता मंडल, दिलशाद आलम का सहयोग रहा। अंत में सरगम आर्ट कल्चरल सोसायटी के अध्यक्ष जुनैर फारुखी एवं सेक्रेटरी शहजाद उस्मान ने कार्यक्रम में आए अतिथियों एवं आंगुतकों का आभार जताया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts