विवि का भ्रष्टाचार को उजागर करने वाले छात्रों पर किए जा रहे मुकदमें
छात्रों का प्रतिनिधि मंडल प्रोक्टर बोर्ड से मिलकर अपनी बात रखी
मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में राजदीप विकल के नेतृत्व में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर बोर्ड की टीम से मिले। जिसमें अक्षय बैंसला और शान मोहम्मद की गिरफ्तारी पर छात्रों ने चिंता व्यक्त की ।
एडवोकेटछात्र नेता आदेश प्रधान ने कहा विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रों से डरा हुआ है लगातार अक्षय बैसला और शान मोहम्मद विश्वविद्यालय के भ्रष्टाचार को उजागर कर रहे हैं इसलिए साजिश के तहत दोनों छात्र नेताओं को गिरफ्तार कराया गया है ।आदेश प्रधान ने कहा पुलिस प्रशासन को सही से जांच करनी चाहिए एवं छात्रों पर झूठा मुकदमा नहीं लिखना चाहिए था इससे पुलिस का इकबाल छात्रों की नजरों में काम होगा एवं साजिश के तहत दोनों छात्र नेताओं को जिस तरह से फसाया गया है छात्रों में पुलिस प्रशासन के प्रति विश्वविद्यालय प्रशासन के प्रति हीन भावना उत्पन्न होगी। विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रों को गुंडा बनने पर तुला है। प्रॉक्टर बोर्ड से चीफ प्रॉक्टर वीरपाल सिंह से मुलाकात की एवं अपना पक्ष रखा प्रॉक्टर बोर्ड के सदस्यों ने भी यह कहा कि वास्तविक तुम्हें यह सच है कि जहां पर घटना घटी थी वहां पर अक्षय बैसला और शान मोहम्मद मौजूद नहीं थे। विश्वविद्यालय प्रॉक्टर बोर्ड ने 4:00 बजे मीटिंग थी लेकिन उसमें कोई निर्णय नहीं हो पाया । उसके बाद सभी छात्राओं ने विश्वविद्यालय प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए एवं आंदोलन की चेतावनी दी । वरुण सिरोहा , नकुल विशाल, बसोया , लविश मावी ,ललित राणा अभिषेक विकल , अंकुश नागर , अंकित भड़ाना आदेश प्रधान एडवोकेट निःशु प्रधान ,आकाश डेढा , आदि।
केपी हॉस्टिल के वार्डन और प्रोक्टर बोर्ड के सदस्य चौहान पर विवि के छात्रों ने आरोप लगाया विवि की सुरक्षा में पुलिस कर्मी अधिकारियों की बच्चों की सुरक्षा में लगे है जो आप अंदाज लगा सकते है। कैसे विवि मे सुरक्षा व्यवस्था हो सकती है। छात्राें ने वीडियों को शेयर किया जिसमें वार्डन की बेटी के साथ सुरक्षा कर्मी साथ-साथ चल रहा है।
No comments:
Post a Comment