मतदाता जागरुकता रैली निकालकर दिया वोट बनवाने व शत.प्रतिशत मतदान का संदेश
मेरठ । शनिवार को उत्तर प्रदेश की प्रमुख समाजसेवी संस्था आह्वान जन सेवा समिति उत्तर प्रदेश की मेरठ इकाई द्वारा विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र के महापर्व 2024 को देखते हुये निवार्चन आयोग द्वारा चलाये जा रहे अभियान व मेरठ मंडल आयुक्त के निर्देशों के क्रम में जागरुकता रैली का आयोजन कर मेरठवासियों को मतदान हेतु जागरुक किया और शत्.प्रतिशत मतदान का संदेश दिया।
आने वाले लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुये निर्वाचन आयोग द्वारा वोट बनवाने का अभियान युद्धस्तर पर जारी है इसके अनुरुप आह्वान जन सेवा समिति द्वारा लगातार लोगों को मतदान हेतु विभन्न कार्यक्रम कर जागरुक किया जा रहा है। इसी क्रम में आज आह्वान सदस्यों व जाग्रति विहार स्थित नेशनल चाइल्ड हुड एकेडमी के संस्थापक एम एस राणा के सहयोग से स्कूल के छोटे छोटे बच्चों को लोकतंत्र के पर्व के बारे में बताया और चुनावी प्रक्रिया की जानकारी दी। हाथों में मतदाता जागरूकता संदेश की तख्तियां लेकर बच्चों व आह्वान सदस्यों द्वारा जागृति विहार सेक्टर 8 सेक्टर 7 व कालिया गढ़ी में रैली का आयोजन किया गया। आह्वान अध्यक्ष एडवोकेट अरुण कुमार ने बताया कि लोकतंत्र को मजबूत करने हेतु भारत के प्रत्येक नागरिक को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिये और मतदाता सूची में सभी अपना नाम जांच लें। युवा वोटर अपनी वोट बनवाकर मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। इस दौरान स्कूली बच्चों ने व आह्वान सदस्यों ने पोस्टर बैनर पर लिखे संदेशों के माध्यम से मतदाताओं को जागरुक किया तथा बिना लोभ लालच के स्वतंत्र रुप से मतदान की शपथ ली। साथ ही आह्वान द्वारा छोड़ के अपने सारे काम सबसे पहले करो मतदान आओ हम सब मिलकर गायें वोट देने जरुर जायें आओ मिलकर अलख जगाएँ शत प्रतिशत मतदान कराएँ चुनाव आयोग का है आह्वान सबको करना है मतदान स्वस्थ जनतंत्र की है पहचान सबको शिक्षा और मतदान भारत भाग्य विधाता हूँ मैं जागरुक मतदाता हूँ नारे लगाये। अभियान में आह्वान सदस्य अभिषेक रौतेला नीरज भदौरिया गौरव आदि स्कूल की शिक्षिका नेहा शगुन निधि सुधा आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment