बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के 67 वें महापरिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि दी
मेरठ। चौधरी चरण सिंह विवि परिसर स्थित सर छोटू राम अभियांत्रिकी एवं तकनीकी संस्थान के प्रशासनिक भवन पर बुधवार भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ज के 67 वें महापरिनिर्वाण दिवस पर संस्थान के निदेशक प्रोफेसर नीरज सिंघल, प्रशासनिक अधिकारी डॉ केपी सिंह, सहायक प्रोफेसर अमरजीत सिंह, रवि प्रकाश, कपिल कुमार ,रश्मि चौधरी, सीमा, रविकांत गौतम इत्यादि की उपस्थिति में बाबा साहब के चित्र पर माल्या अर्पण कर श्रद्धांजलि दी गई। डॉ रवि प्रकाश ने बाबा साहब के जीवन परिचय पर प्रकाश डाला तथा निदेशक प्रोफेसर सिंघल ने कहा कि हम सभी को बाबा साहब के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए कि कैसे कम संसाधनों व विषम परिस्थितियों में भी व्यक्ति अपने व्यक्तित्व व राष्ट्र के विकास को सुनिश्चित कर सकता है।
No comments:
Post a Comment