डा. भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर विविध आयोजन

  मेरठ । शहीद मंगल पांडे राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय, में शासन के दिशानिर्देश पर डा. भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर विविध आयोजन किए गए । 

सर्वप्रथम महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. अंजू सिंह ने डा. भीमराव अंबेडकर  की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनको श्रद्धा सुमन अर्पित किये। साथ ही महाविद्यालय की आईक्यूएसी प्रभारी प्रो. लता कुमार, सांस्कृतिक समिति प्रभारी डा. राधा रानी, वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो. अनुजा गर्ग, बीएड संकाय प्रभारी डा. भावना सिंह सहित विभिन्न प्राध्यापकों ने भी डा. भीमराव जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। इसके साथ ही शासन के ही निर्देश पर महाविद्यालय में एनसीसी इकाई द्वारा 22 यूपी गर्ल्स बटालियन, मेरठ के कमांडिंग आफिसर कर्नल महेश चौहान तथा महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. अंजू सिंह के संरक्षण तथा एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट (डा.) लता कुमार के संयोजन में  डा. भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस के उपलक्ष्य में आईक्यूएसी के दिशानिर्देशन में  डा. अंबेडकर का समाज उत्थान में योगदान विषय पर एक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

प्रतियोगिता में कैडेट्स और छात्राओं ने अपने विचार व्यक्त किए। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कैडेट अन्नू, द्वितीय स्थान कैडेट रेखा और तृतीय स्थान कॉरपोरल नेहा ने प्राप्त किया। प्रतियोगिता की निर्णायक प्रो. गीता चौधरी और डा. मनीषा भूषण रहीं। विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किए गए। प्राचार्य प्रो. अंजू सिंह ने डा. भीमराव अंबेडकर के योगदान की चर्चा करते हुए उन्हें सामाजिक समरसता का नायक बताया और सामाजिक उत्थान में उनके योगदान को युग निर्माणकारी बताते हुए छात्राओं को उनके विचारों के अनुसरण हेतु प्रेरित किया। महाविद्यालय आइक्यूएसी समन्वयक और एनसीसी अधिकारी लैफ़्टि. डॉ. लता कुमार ने कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा कि डा. अंबेडकर आधुनिक भारत के निर्माता के रूप में सर्वस्वीकार्य हैं। उनके विचारों पर अमल कर समाज निर्माण के प्रयास किए जाने चाहिए।  समस्त कार्यक्रमों का संयोजन व संचालन एनसीसी अधिकारी लैफ्टि० (डा०) लता कुमार ने किया। कार्यक्रम में अंडर ऑफिसर अन्नू रानी सहित सार्जेंट पूजा, कॉरपोरल मीनू, नेहा, शिवानी, रेखा, रवीना व कैडेट  रिया, दीपा, मानसी सहित 34  कैडेट्स ने प्रतिभागिता की।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts