शोर मचा छात्रा के  अपहरण का मामला और निकला ?

 सच्चाई से पर्दा उठाने में जुटी पुलिस 

मेरठ। मेरठ के थाना सदर क्षेत्र में  शहर में टयूशन पढने के लिए आयी एक 11 वीं की छात्रा का अपहरण कार सवारों ने कर लिया गया। छात्रा ने बहादुरी दिखाते हुए किसी तरह कार से कूद गयी। दुकाने वाले से फोन कर घटना की जानकारी परिजनों को दी। मामले की जानकारी सदर पुलिस को दी गयी। मामला गंगानगर का बताते हुए पुलिस ने चलता कर दिया। मामला उच्च अधिकारियों तक पहुंची तो अपहरण की घटना की सच्चाई से पर्दा उठाने के लिए सीसीटीवी कैमरें को खंगाला गया। जिसमें छात्रा द्वारा बताई बातें मेल नहीं खा रहे है। फिलहाल सीओ ब्रहमपुरी को मामले की जांच के लिए लगाया गया है।  

कस्तला निवासी महबूब सैफी की बेटी छात्रा ईनू सैफी ईव्ज चौराहे पर कोचिंग करती है। सोमवार दोपहर में वह 5.30 बजे गंगानगर कोचिंग के लिए गई थी। मगर, देर शाम 6 बजे तक वापस नही लौटी तो परिजनों को चिंता हुई। ग्रामीण सहित परिजन उसे खोजने के लिए निकले। आसपास पता किए फिर भी बेटी नही मिली। इसके बाद परिजन छात्रा की शिकायत करने थाने पहुंचे। तभी बड़े भाई के फोन पर छात्रा का फोन आया। छात्रा ने बताया कि आबूलेन मार्केट में ईनू सैफी बैठी है। परिजन और ग्रामीण मार्केट पहुंचे। जहां छात्रा ने लोगों को पूरी कहानी बताई।

छात्रा के भाई के मुताबिक, बहन ने बताया कि वह एनडीए की कोचिंग के लिए सोमवार को भी मेरठ आई थी। यहां ऑल्टो कार सवार युवकों ने उसका अपहरण कर लिया। मुंह पर चादर डालकर उसे किडनैप किया और कार में डाल लिया। उसने देखा कि कार की डिग्गी में एक लड़की पहले से मौजूद थी। वह लोग कार को बच्चा पार्क से लेकर आबूलेन तक आ पहुंचा। किसी तरह चलती कार से कूदकर अपनी जान बचाई। यहां एक शॉपवाले के मोबाइल से घर पर बड़े भाई के नंबर पर कॉल कर परिजनों को सूचित किया। परिजनों का आरोप है कि सदर बाजार पुलिस ने पूरा मामला गंगानगर का बताकर हमें टरका दिया।

अब तक की जांच और छात्रा द्वारा बताई बातों के आधार पर यह पता चला है कि 11वीं की छात्रा का किसी युवक से अफेयर चल रहा था। उस युवक की किसी दूसरी छात्रा से बातचीत हो गई। उसने इस छात्रा से बातचीत बंद कर दी।सोमवार को छात्रा एक ट्यूशन पढ़ने के बाद दूसरे ट्यूशन पढ़ने जा रही थी, तब उसने अपनी एक सहेली के साथ मिलकर रास्ते में एक दुकान से जहरीला पदार्थ खरीदा और सुसाइड करने का प्रयास किया। वो सुसाइड करने के लिए प्रयास करती रही। जगह-जगह गई। इस बात की पुष्टि उसकी सहेली ने भी की है। बाकी सीसीटीवी की जांच भी की जा रही है। जो अपहरण की कहानी छात्रा ने बताई थी वो पूरे घटनाक्रम से मेल नहीं खा रही है।

थाना प्रभारी शशांक द्विवेदी का कहना है कि गंगानगर पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामला कोचिंग के छात्रों से जुड़ा है, जिस कार में छात्रा को अगवा किया गया था, उसमें एक अन्य लड़की भी थी। छात्रा की जानकारी मिलने पर वह भी सदर बाजार थाने पहुंचे। मामला गंगानगर का होने की वजह से छात्रा को वहां की पुलिस को सौंप दिया।

छात्रा ने परिजनों, पुलिस को सोमवार रात घटना के बाद अपने कार सवार युवकों द्वारा अपहरण करने की जो कहानी बताई है वो फर्जी लग रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 एसएसपी रोहित सिंह सजवाण का कहना है कि अपहरण सहित जो बात छात्रा, परिजनों ने सोमवार को बताई वो उनके बयानों से मेल नहीं खा रही।




No comments:

Post a Comment

Popular Posts