बर्थ डे मनाने के गये युवक की दोस्त के घर में मौत 

परिजनों ने दोस्तों पर लगाया हत्या का आरोप 

मेरठ। कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में अशोकपुरी मोहल्ले में देर रात दोस्त के घर जन्मदिन मनाने में युवक साहिल की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। देर रात सूचना पर पहुंची पुलिस ने साहिल के शव को मोर्चरी के लिए भिजवाया । पुलिस ने मृतक के एक दोस्त को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है । पुलिस का कहना है कि मृतक साहिल कुछ दिनों पहले जेल से छूटकर आया था और हिस्ट्रीशीटर भी है।

अशोकपुरी में साहिल उम्र 24 साल निवासी गोविंदपुरी की लाश अपने ही दोस्त कविश के घर में मिली है। देर रात दोस्त पार्टी मनाने कविश के घर आए थे।रात भर मेरा भाई साहिल घर नहीं आया। सुबह लगभग 3 बजे  कविश पाल का फोन आया और बोला कि तुम्हारे भाई की मौत हो चुकी है। बॉडी मेरे घर पर है। फोन के बाद मैं कविश के घर गोविंदपुरी गया। देखा कमरे में बेड पर भाई साहिल की लाश पड़ी थी। इसके बाद 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच कर रही है। 

मृतक के भाई संदीप का कहना है कि कुछ दिन पहले ही साहिल को अंकित पाल, अंकित पाल के पिता जोगिंदर सिंह पाल और अंकित के चाचा सुमित पाल निवासी अशोक पुरी कंकरखेड़ा में किसी बात पर झगड़ा हुआ था। झगड़ा, मारपीट में उन लोगों ने भाई को जान से मारने की धमकी दी थी। अंकित और कविश दोनों का परिवार आपस में करीबी हैं। मुझे शक है कि साहिल की हत्या इन सभी लोों ने मिलकर की है।

कंकरखेड़ा थाना इंस्पेक्टर देवेश कुमार का कहना है शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं है, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर एक्शन लिया जाएगा

No comments:

Post a Comment

Popular Posts