डीएम की अध्यक्षता में संपन्न हुई नंदबाबा दुग्ध मिशन के अंतर्गत डिस्ट्रक्ट एक्जीक्यूटिव कमेटी की बैठक

मेरठ । विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में नंदबाबा दुग्ध मिशन के अंतर्गत डिस्ट्रक्ट एक्जीक्यूटिव कमेटी की बैठक आहूत की गयी। 

बैठक में संबंधित अधिकारी द्वारा मुख्यमंत्री प्रगतिशील पशुपालक प्रोत्साहन योजना के बारे में विस्तार से बताया गया। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा किसानो और पशुपालकों को उन्नत नस्ल वाली देशी गायों को पालने के लिए प्रोत्साहन राशि दी जायेगी। जिलाधिकारी द्वारा योजना के लिए लाभार्थियो के चयन हेतु आवेदनकर्ताओ के समक्ष लॉटरी निकालने के निर्देश दिये गये। उन्होने योजना के प्रचार-प्रसार के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर सीडीओ नुपूर गोयल, जिला विकास अधिकारी अमरीश कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts