गर्भवती महिला ने एम्बुलेंस में बच्चे को दिया जन्म,जच्चा-बच्चा दोनों सुरक्षित
हापुड़।हापुड़ में स्वास्थ्य विभाग में तैनात 108 के एंबुलेंस कर्मियों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आ रही गर्भवती महिला की हालत रास्ते में खराब हो गई। जिसके बाद बीच रास्ते में ही एंबुलेंसकर्मियों ने वाहन रोककर महिला का सुरक्षित प्रसव कराया। एंबुलेंसकर्मियों की कार्य कुशलता के चलते जच्चा और बच्चा दोनों सुरक्षित हैं।
प्रसूता महिला को एम्बुलेंस के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिखेड़ा पर भर्ती कराया गया है।108 व 102 के जिला प्रभारी अब्दुल कादिर ने जानकारी देते हुए बताया कि सिंभावली ब्लॉक के भोगापुर गांव निवासी रोकी सिह कुमार की पत्नी मंजू गर्भवती थी।अचानक दर्द होने पर पति ने 108 एंबुलेंस पर फोन करके सहायता की मांग करते हुए वाहन उपलब्ध कराने की गुहार लगाई।कुछ ही देर में स्वास्थ्य विभाग की 108 एंबुलेंस उनके घर पहुंच गई। वाहन से गर्भवती महिला सहित अन्य लोगों को लेकर एंबुलेंस कर्मी निकट के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आ रहे थे कि मुरादपुर -सिंभावली मार्ग के पास रास्ते में ही मंजू को अचानक प्रसव पीड़ा अधिक होने पर पायलट नीरेश शर्मा ईएमटी प्रवीन कुमार ने आशा प्रीति की सहायता से एम्बुलेंस में सुरक्षित प्रसव कराया।प्रसव होने के बाद एम्बुलेंस स्टाफ ने सुरक्षा पूर्वक नजदीकी अस्पताल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिखेड़ा में डॉक्टर स्टाफ नर्स मंजू एंड सोनू को हैंडोवर करते हुए भर्ती कराया।जहा जच्चा बच्चा फ़िलहाल सुरक्षित है।
No comments:
Post a Comment