विधायक अतुल प्रधान के समर्थन में छात्र चलाएंगे हस्ताक्षर अभियान
मुकदमा वापस लेने की मांग, अतुल प्रधान का हॉस्पिटल के डॉक्टर से हुआ था विवाद
मेरठ। न्यूटिमा हॉस्पिटल व सरधना विधायक अतुल प्रधान का विवाद कम होने के नाम ले रहा है। जहां सोमवार को अस्पताल के चिकित्सकों ने इस माूमले में चुप न बैठने व एक चिकित्सक द्वारा आत्मदाह करने की चेतावनी दी थी। वहीं इस मामले में छात्र अतुल प्रधान के समर्थन में आ गये। छात्रों कमिशनरी पार्क में प्रदर्शन करते हुए कहा कि विधायक के खिलाफ जानबुझ करा मुकदमा दर्ज कराया गया है। फाइनल रिपोर्ट में अतुल प्रधान को क्लीन चिट भी दे दी गई। लेकिन एडीजी के निर्देशानुसार फाइनल रिपोर्ट को चार्जशीट में परिवर्तित कर दिया गया। जो गलत है
छात्र नेता आदेश प्रधान के नेतृत्व में मंगलवार दोपहर समाजवादी पार्टी के बैनर तले सैकड़ों छात्र कलेक्ट्रेट पहुंचे। उन्होंने डीएम दीपक मीणा को संबोधित ज्ञापन एटीएम सिटी बृजेश सिंह को सौंपते हुए कहा कि न्यूटीमा हॉस्पिटल में मरीज के परिवार के बुलाने पर गए थे। इसके बाद मरीज और डॉक्टर को शांतिपूर्ण तरीके से समझा कर वापस आ गए थे।उन्होंने कहा विपक्षी नेताओं ने षडयंत्र रचकर अतुल प्रधान और मरीज के परिवार पर मुकदमा दर्ज करा दिया। हालांकि फाइनल रिपोर्ट में अतुल प्रधान को क्लीन चिट भी दे दी गई। लेकिन एडीजी के निर्देशानुसार फाइनल रिपोर्ट को चार्जशीट में परिवर्तित कर दिया गया। जो गलत है, जबकि डॉक्टर और अतुल प्रधान का कोई विवाद नहीं है। वे केवल मरीज के परिवार के लोगों के बुलाने पर गए थे।छात्र नेताओं का कहना है कि यदि अतुल प्रधान के खिलाफ दर्ज हुए मुकदमे वापस नहीं लिए गए तो छात्र हस्ताक्षर अभियान के साथ कलेक्ट्रेट परिसर में आमरण अनशन पर बैठेंगे।
No comments:
Post a Comment