विधायक अतुल प्रधान पर ठोस कार्रवाई नहीं गयी तो बंद करेंगे चिकित्सा कार्य
आईएमए की बैठक में सर्वसम्मित से लिया गया फैसला
मेरठ। मेरठ। मंगलवार को सायं 5 बजे आई एम ए भवन मे एक सामूहिक सभा का आयोजन किया गया जिसमे मेरठ नर्सिंग होम एसोसिएशन, हॉस्पिटल बोर्ड ऑफ इंडिया, आईएमए मेरठ, नीमा एवं इंडियन डेंटल एसोसिएशन मेरठ के सदस्य व पदाधिकारी शामिल हुए।सभा मे न्यूटिमा अस्पताल एवं अतुल प्रधान एमएलए से संबंधित घटना पर विचार विमर्श किया गया ।सभा मे पिछले कई वर्षों से अस्पतालों में अतुल प्रधान द्वारा किये गये उत्पात एवं चिकित्सकों के उत्पीड़न की भर्त्सना की गयी। सभा में सर्वसम्मति से निम्न निर्णय लिये गये। जिसमें कहा गया कि अगर विधायक के खिलाफ ठोस कार्रवाई नहीं की गयी तो वह चिकित्सा कार्य बंद करेंगे।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया है। कि. समस्त डाक्टर्स की एसोसिएशन न्यूटिमा अस्पताल में कि गई अराजकता के विरोध में न्यूट्रिमा के साथ है।प्रशासन से अनुरोध है कि विधायक अतुल प्रधान एवं उसके साथियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाई की जाये ताकि चिकित्सक समाज मे भय का माहोल समाप्त हो और वह मरीजों की चिकित्सा भय मुक्त होकर कर सके। इस प्रकरण मे जल्द से जल्द उचित कार्यवाही नहीं की जाती है तो हम सभी कठोर से कठोर कदम उठाने एवं चिकित्सा कार्य बन्द करने को मजबूर हो जायेंगे।
सभा में लगभग 140 लोग मौजूद रहे मुख्य रूप से नर्सिंग होम एसोसिएशन के उपाध्यक्ष डा पुष्पेंद्र पवार, हॉस्पिटल बोर्ड ऑफ इंडिया, के प्रांतीय सचिव डा शिशिर जैन, कोषाध्यक्ष डा प्रदीप बंसल, आईएमए अध्यक्ष डा संदीप जैन सचिव डा तरूण गोयल, नीमा अध्यक्ष डा ब्रजेश त्यागी, ड नागेंद्र सिंह, इण्डियन डेन्टल एसोसिएशन के अध्यक्ष डा पुनीत कंसल एवं अन्य पदाधिकारी एवं सदस्यगण मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment