कैंट बोर्ड ने सदर धर्मपुरी में बाउंड्री वॉल का कार्य किया शुरू, बांग्ला नंबर 98 में अवैध निर्माण पर की कार्यवाही
मेरठ। कैंट क्षेत्र के बंगला नंबर 98 में मंगलवार को कैंट बोर्ड ध्वस्तीकरण स्क्वाड द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई छावनी परिषद को शिकायत मिली थी कि कुछ अज्ञात लोगों ने बांग्ला नंबर 98 सोफिया के सामने में बाउंड्री वॉल तोड़कर गेट का अवैध रूप से निर्माण किया गया था जिसे आज को ज्योति कुमार के निर्देश पर बोर्ड कर्मचारियों ने गेट को मौके से हटा दिया गया। दूसरी तरफ वार्ड नंबर 6 सदर बाजार स्थित मोहल्ला धर्मपुरी में भारत सरकार की भूमि को पिछले दिनों अवैध डेयरी संचालक एवं भू माफियाओं से कब्जा मुक्त करवाई गई थी इस भूमि की सुरक्षा के लिए कैंट बोर्ड द्वारा बाउंड्री वॉल बनाए जाने का काम चल रहा था बीच में सरकारी छुट्टी के दौरान काम बंद रहा इसी बीच शिकायत मिली की मौहम्मद परवेज व अन्य के द्वारा सरकारी निर्माण सामग्री चोरी छिपे उठा कर ट्रैक्टर ट्रॉली में ले जाया जा रहा है आनफान में आज छावनी परिषद द्वारा पुनः बाउंड्री वॉल बनाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। लोगों ने सीईओ ज्योति कुमार से आम रास्ते को साफ व रास्ता रोककर बीच में बैठकर दूध बेचने वाले लोगों को हटाने की गुहार लगाई है तथा मौके पर आये अधिकारियों से अनुरोध किया है। कैंट बोर्ड अभियंता पीयूष गौतम ने बताया निर्माण सामग्री उठाने वाले ट्रैक्टर ट्रॉली का पता लगा कर उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी।
No comments:
Post a Comment