इस्माईल इंटर में छात्राओं के चैकअप के हेल्थ चेकअप शिविर का आयोजन 

मेरठ। मंगलवार  को इस्माईल गर्ल्स नेशनल इण्टर कॉलेज, एल ब्लॉक शास्त्री नगर  में यशोदा हॉस्पिटल के सौजन्य से हैल्थ चेकअप कैम्प लगाया गया। यशोदा हॉस्पिटल की ओर से डॉ० स्नेहा मिश्रा, आशीष गर्ग  दीपक अलीना  का विद्यालय प्रधानाचार्या डॉ० मृदुला शर्मा  ने स्वागत किया। 

मंच का संचालन अनुपम निधि एवं कार्यक्रम का संचालन वन्दना सिंह ने किया|  डॉ स्नेहा मिश्रा  ने छात्राओं एवं शिक्षिकाओं को सर्वाइकल, बच्चेदानी का कैंसर से होने वाली बीमारी से बचने के लिए  एच पी वी वैक्सीन आदि के बारे में विस्तार से बताया।  डॉ स्नेहा मिश्रा  ने बताया सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए वैक्सीन की 13 साल से कम उम्र की छात्राओं को 2 डोज, 13 से 25 तक उम्र की छात्राओं को  वैक्सीन की 3 डोज दी जाती है एवं 25 से 50 साल तक उम्र की महिलाओं को बच्चेदानी के कैंसर से बचाव के लिए पेप्सिनियर टेस्ट किया जाता है। प्रधानाचार्या  ने छात्राओं को पौष्टिक भोजन करने के लिए कहा एवं जंक फ़ूड आदि नहीं खाने के लिए कहा। जंक फ़ूड खाने से कैंसर की बीमारी हो जाती है।  आशीष गर्ग ने कहा कैंसर से डरने की जरूरत नहीं है।  अगर किसी को बीमारी है तो उसे छिपाय नहीं। हेल्थ कैम्प में लगभग 1300 छात्राओं एवं शिक्षिकाओं ने भाग लिया।  कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रधानाचार्या  ने आये सभी अतिथियों का आभार एवं धन्यवाद किया। इस अवसर पर सभी शिक्षिकाएं अनुपम निधि, अर्चना भास्कर, वन्दना सिंह, प्रमिला, अम्बिका देवी, कंचन सिंह, सुषमा बिन्द, ज्योति, कनक शर्मा, सुमन शर्मा, शशि प्रभा, प्रिया गौड़, रेनू शर्मा,  दीपमाला, दीपांशी, प्रेरणा, स्वाति आदि उपस्थित रहीं |

No comments:

Post a Comment

Popular Posts