महर्षि दयानंद का निर्वाण दिवस एवं धनतेरस का आयोजन

 मेरठ। डीएवी पब्लिक स्कूल  के तत्वाधान में युग दृष्टा, सामाजिक क्रांति के अग्रदूत, युग पुरोधा महर्षि दयानन्द का 133वां निर्वाण दिवस मनाया गया। डॉ. अल्पना शर्मा, क्षेत्रीय अधिकारी. डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल्स यूपी जोन ,अपर्णा जैन, प्रधानाचार्या एवं सभी सुपरवाइजर्स डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल मेरठ ने पुष्पाहार चढ़ाकर स्वामी जी को श्रद्धासुमन अर्पित किए।




तत्पश्चात् उपस्थित अतिथियों को उपहार भेंटकर आभार व्यक्त किया एवं दीपावली पर्व की शुभकामनाएं दी।विद्यालय के चतुर्थ वर्ग कर्मचारियों को दीपावली का उपहार भेंट किया गया एवं शुभकामनाएं दी।डॉ अल्पना शर्मा ने अपने साक्षात्कार में कहा कि हिन्दुओं के इस पंचदिवसीय पर्व की महिमा अपार है।दीया जलाकर सभी के जीवन में खुशियों का प्रकाश हो ऐसी कामना समस्त डी.ए.वी. परिवार करता है एवं सभी मेरठ जनपदवासियों को हार्दिक शुभकामनाएँ दी।अन्त में संगीत विभाग की ओर से 'मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है एवं प्रेम मुदित मन भजन प्रस्तुत किया गया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts