भारतीय टीम शानदार तरीके सेमीफाइलन में पहुंचने वाली पहली टीम
श्रीलंका का मात्र 55 रनों पर किया ढेर , गेंदबाजों ने बरपाया कहर
मुंबई। वनडे विश्व कप 2023 में भारत ने लगातार सातवां मुकाबला जीतकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। उसने बल्लेबाजी व गेंदबाजी की ताकत को विश्व को दिया है। भारत ने अपने सातवें मैच में श्रीलंका को 302 रन से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने आठ विकेट खोकर 357 रन बनाए। इसके जवाब में श्रीलंकाई टीम 55 रन पर सिमट गई। भारत ने लगातार दूसरे मैच में श्रीलंका के खिलाफ एकतरफा जीत दर्ज की है। इससे पहले एशिया कप के फाइनल में भारत ने श्रीलंकाई टीम को 50 रन पर समेटा था।
सबसे ज्यादा 92 रन शुभमन गिल ने बनाए। वहीं, विराट कोहली 88, श्रेयस अय्यर 82 और रवींद्र जडेजा 35 रन बनाकर आउट हुए। इस विश्व कप में टीम इंडिया ने पहली बार भारत ने 350 रन का आंकड़ा पार किया। इससे पहले छह मैच में भारत ने एक बार भी 300 रन भी नहीं बनाए थे। वहीं, गेंदबाजी में शमी ने पांच विकेट लिए। सिराज को तीन विकेट मिले। बुमराह और जडेजा ने एक विकेट लिया।
भारत -श्रीलंका मैच में भारतीय तेज गेंदबाजों ने जैसी गेंदबाजी की है, उसे देखकर विश्व कप में शामिल हर टीम सहम गयी है। वहीं, लोकेश राहुल ने इस मैच में बेहतरीन विकेटकीपिंग की। भारतीय गेंदबाद बुमराह , सिराज और शमी की गेंदें जिस तरह कांटा बदल रही थीं, किसी भी विकेटकीपर के लिए काम मुश्किल था, लेकिन राहुल ने शानदार विकेटकीपिंग की। उन्होंने शमी की एक गेंद को लेग स्टंप के बाहर पकड़ा। अंपायर ने इसे वाइड करार दिया तो राहुल ने अकेले रिव्यू के लिए रोहित को मनाया और अंत में भारत को एक विकेट दिलाया। यह विकेट शमी के खाते में गया, लेकिन इसमें पूरा योगदान राहुल का था।
मोहम्मद शमी बने प्रबंधन की पहली प्रंसद
विश्व कप के शुरूआती तीन मैच में बाहर बैठने वाले मोहम्मद शमी ने अपनी धार को दिखा दिया है। मात्र तीन मैच खेल कर अब वह 14 विकेट प्राप्त कर चुके है। शमी ने एक बार फिर पांच विकेट अपने नाम किए। इस विश्व कप में वह तीन मुकाबलों में 14 विकेट ले चुके हैं। जब शमी गेंदबाजी के लिए आए तो श्रीलंका का स्कोर 14/4 था और जब उन्हें गेंदबाजी से हटाया गया तो श्रीलंका को स्कोर 49/9 था। शमी ने पांच ओवर में 18 रन देकर पांच विकेट लिए। वह भारत के लिए विश्व कप में कुल 45 विकेट ले चुके हैं। वह विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय हैं। जसप्रीत बुमराह ने पहली ही गेंद पर विकेट लेकर यह साफ कर दिया था कि श्रीलंका के लिए यह मैच जीतना मुश्किल होगा। इसके बाद सिराज ने अगले ही ओवर में दो विकेट लेकर यह भी साफ कर दिया था कि भारत की बड़ी जीत तय है। अंत में शमी ने पांच विकेट लेकर भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाई।
गिल-श्रेयस और जडेजा के बल्ले से निकले रन
भारत के लिए इस मैच में सबसे सुखद पहलू यह रहा कि टीम की कमजोर कड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया। इस टूर्नामेंट में भारत ने सिर्फ दूसरी बार पहले बल्लेबाजी की और अच्छा स्कोर बनाया। शुरुआती छह मैच जीतने के बाद टीम इंडिया के लिए चिंता यही थी कि पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम की परीक्षा नहीं हुई थी। इंग्लैंड के खिलाफ भारत ने छोटा स्कोर बनाया था, लेकिन गेंदबाजों ने इस पहाड़ जैसा साबित किया था।
भारत शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर और रवींद्र जडेजा ने अब तक बड़े स्कोर नहीं बनाए थे। इस मैच में श्रेयस और गिल शतक से चूके वहीं, जडेजा ने डेथ ओवरों में तेजी से रन बनाए। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम विशाल स्कोर बनाने में सफल रही। डेथ ओवर में श्रेयस-जडेजा ने तूफानी बल्लेबाजी की। ऐसे में टीम इंडिया की हर कमजोरी दूर होती दिख रही है।
No comments:
Post a Comment