कनेक्शन काटे जाने पर युवक तमंचा लेकर पहुंचा बिजली घर

बिजली कर्मचारियों को दी जान से मारने की धमकी

मेरठ। इंचौली थाना क्षेत्र स्थित एक बिजली घर से एक चौंकाने वाला मामला प्रकाश में आया है। जहां एक गांव के रहने वाले व्यक्ति ने बिजली घर पर पहुंचकर बिजली का कनेक्शन काटने वाले बिजली विभाग के कर्मचारियों पर तमंचा तानते हुए जान से मारने की धमकी दे डाली। इस दौरान बिजली कर्मचारियों ने आरोपी का धमकाते हुए वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपी की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी।

इंचौली थाना क्षेत्र के गांव सैनी में बिजलीघर पर तैनात कैशियर अनुज कुमार के साथ गांव के रहने वाले सौरभ ने इसलिए मारपीट कर दी, क्योंकि कैशियर के आदेश पर बिजली कर्मचारियों ने सौरभ का बिजली कनेक्शन काट दिया था। बिजली कनेक्शन काटने से खफा आरोपी बिजली घर पर पहुंचा। इस दौरान आरोपी हाथ में तमंचा लिए हुए था। आरोपियों ने बिजली घर में जमकर तोड़फोड़ करते हुए कर्मचारियों से मारपीट शुरू कर दी।

बिजलीघर पर तैनात कर्मचारीयो ने बताया कि सौरभ ने तमंचा निकालकर कैशियर अनुज के सीने पर रख दिया और जान से मारने की धमकी देने लगा। इस दौरान बिजली घर में कर्मचारी इकट्ठा हुए तो आरोपी सौरव तमंचा लहराते हुए मौक़े से फ़रार हो गया। वायरल वीडियो में आरोपी बिजली घर पर पहुंचकर गाली गलौज करते हुए सुना जा सकता है। वहीं बिजली कर्मचारी आरोपी को समझाते हुए दिखाई दे रहे हैं।

दहशत में बिगड़ी कैशियर की तबीयत

दहशत में कैशियर अनुज कुमार की तबीयत बिगड़ गई। कैशियर को साथी कर्मचारियों ने गंगानगर स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया। घटना की जानकारी पुलिस को दी। घटना की जानकारी मिलने पर आसपास के बिजली कर्मचारियों ने बिजली घरों पर ताला लगा दिया। इंचौली थाना प्रभारी सूर्यदीप सिंह का कहना है कि आरोपियों का बिजली विभाग के कर्मचारियों को धमकाते हुए वीडियो संज्ञान में आया है। मामले में जांच की जा रही है। तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts