शोरूम मालिक ने थमा दी एक्सीडेंटल स्कॉर्पियों ,शोरूम के बाहर दिया धरना 

मेरठ। अगर शोरूम से नयी गाडी खरीद रहे है तो सोच समझ व जांच पडताल कर खरीदे हो सकता है। आपको एक्सीडेंटल गाडी थमा दी जाए। परतापुर  में एक शोरूप में ऐसा देखने को मिला है। जहां पर शोरूम संचालक ने एक्सीडेंटल गाडी ्ग्राहक को थमा दी। जिसका एक्सीडेंट हो गया। एयर बैग न खुलने  से चालक को काफी चोटें आयी। जिस पर आक्रोशित स्कॉर्पियो मालिक ने अपने परिजनों के साथ स्कॉर्पियो शोरूम पर धरना दे दिया। स्कॉर्पियो मालिक का आरोप था कि इतने रुपए देने के बाद भी सेफ्टी नहीं मिल पा रही है।

परतापुर थाना क्षेत्र स्थित दिल्ली रोड पर जयकुमार अरुण कुमार का महिंद्रा कार का शोरूम है। कंकरखेड़ा के रहने वाले अर्जुन पुत्र विनोद कुमार ने 22 अक्टूबर को शोरूम से स्कॉर्पियो खरीदी थी। अर्जुन का आरोप है कि बृहस्पतिवार को उसका छोटा भाई अभिषेक अपने किसी काम से जा रहा था, इसी दौरान एक साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में परतापुर बाइपास पर स्कॉर्पियो का एक्सीडेंट हो गया और अभिषेक गंभीर रूप से घायल हो गया था। पीड़ित ने आरोप लगाया कि एक्सीडेंट के दौरान स्कॉर्पियो के एयरबैग नहीं खुलने के कारण उसके भाई को चोट आई है।

अर्जुन का आरोप है कि इतने रुपए देने के बाद भी स्कॉर्पियो के शोरूम मालिक ने उन्हें एक्सीडेंट स्कॉर्पियो दे दी, जिसका उन्होंने स्कॉर्पियो लेते समय विरोध भी किया था, वहीं मैनेजर ने हर प्रकार की गारंटी ली थी। शुक्रवार को अर्जुन दिल्ली रोड स्थित शोरूम पर पहुंचा और स्कॉर्पियो को वापस कर नई स्कॉर्पियो देने की मांग करने लगा। शोरूम के मैनेजर ने नई स्कॉर्पियो देने से इंकार कर दिया। जिसके बाद अर्जुन ने अपने परिवार और रिश्तेदारों को बुलाकर शोरूम पर धरना दे दिया।

देर शाम तक धरना जारी था। वहीं शोरूम मालिक ने पुलिस को बुलाकर धरना समाप्त करने का दबाव बनाया, लेकिन अर्जुन ने समाधान न होने तक धरना जारी रखने की बात कही है। पुलिस अर्जुन व उसके परिवार वालों को समझने का प्रयास कर रही है, लेकिन अर्जुन ने नई स्कार्पियो न देने तक धरना समाप्त करने की बात कही है। स्कॉर्पियो शोरूम के मैनेजर से बात करने का प्रयास किया तो मैनेजर ने इनकार कर दिया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts