उधार दिए रूपये मांगने पर तोड दी व्यापारी टांग
एसएसपी से लगायी न्याय की गुहार
मेरठ। थाना टीपीनगर में दबंग ने बेटे को उधार दिए रुपए मांगने पर व्यापारी को कमरे में बंधक बनाते हुए जानलेवा हमला बोल दिया। इस दौरान व्यापारी गंभीर रूप से घायल हो गया। मामले की जानकारी मिलने के बाद भी पुलिस ने आरोपी पर कार्रवाई नहीं की, जिसके चलते पीड़ित की पत्नी ने शुक्रवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचकर दबंग आरोपी पर कार्रवाई की मांग की है। एसएसपी ने आरोपियों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
भोला रोड की रहने वाली पूजा पत्नी कुलदीप का आरोप है कि उसके पति कुलदीप ने पड़ोस के रहने वाले संजीव पुत्र प्रदीप को अपने दोस्त से 7 हजार रुपए उधार दिला दिए थे। करीब 6 माह बीत जाने के बाद भी संजीव ने रुपए नहीं लौटाए तो कुलदीप ने संजीव से रुपए मांगे, इसी के चलते संजीव कि उसके पति से कहासुनी हो गई। संजीव ने मामले की जानकारी अपने पिता को दी।इसी के चलते संजीव का दबंग पिता प्रदीप पीड़िता के घर में घुस आया और उसके पति को एक कमरे में बंधक बनाते हुए लाठी डंडों से इस कदर पीटा कि महिला के पति की टांग तोड़ दी। दबंग द्वारा पिटाई से कुलदीप गंभीर रूप से घायल हो गया था। महिला पूजा का आरोप है कि घटना की जानकारी उन्होंने थाना पुलिस को दी। पुलिस ने गंभीर रूप से घायल कुलदीप को जिला अस्पताल में भर्ती कर दिया। पीड़ित महिला ने बताया कि थाने में तहरीर देने के बाद भी पुलिस ने आरोपियों पर कार्रवाई नहीं की।इसी के चलते पीड़ित महिला अपने पति और परिवार वालों के साथ शुक्रवार को एसएससी ऑफिस पहुंची और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। एसएसपी ने पीड़ित परिवार को मामले की जांच कर आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
No comments:
Post a Comment