साहब ? दूसरी के चक्कर में आपके विभाग का मेरा पति कर रहा उत्पीडन 

मेरठ।शुक्रवार को एसएसपी कार्यालय पर हस्तिनापुर से एक महिला  ने पुलिस विभाग में तैनात अपने पति पर कप्तान के सामने गंभीर आरोप लगाए । बोली साहब दूसरी के चक्कर में वह उसका उत्पीडन कर रहा है। महिला ने कप्तान से न्याय की गुहार लगायी है। एसएसपी ने मामले में जांच कराकर सिपाही के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

शामली के ऊंचागांव की रहने वाली कल्पना की शादी करीब 8 वर्ष पूर्व उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही के पद पर तैनात संदीप पुत्र तेजपाल के साथ हुई थी। विवाहिता की 6 वर्ष की पुत्री भावना भी है। विवाहिता ने बताया कि उसके पति की तैनाती मेरठ के हस्तिनापुर में चल रही है।कल्पना का कहना है कि शादी के कुछ समय बाद से ही उसके पति ने उसका उत्पीड़न करना शुरू कर दिया। विवाहिता का आरोप है कि उसका पति 1 वर्ष से घर नहीं पहुंचा है जिसके चलते मजबूरन उसे मेहनत कर परिवार चलाना पड़ रहा है। विवाहिता ने आरोपी सिपाही पति पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि पति ने किसी अन्य महिला के साथ शादी की हुई है इसी के चलते उसका पति उसे छोड़ने का प्रयास कर रहा है।पीड़िता का कहना है कि उसके पति ने उसे गर्भवती बताते हुए अपने अधिकारियों को गुमराह कर 15 दिन की छुट्टी ली थी, लेकिन घर नहीं पहुंचा सुनीता करोक कि वह गर्भवती नहीं है। पति ने अपने अधिकारियों को गुमराह किया है। पीड़िता ने एसएसपी से आरोपी पति पर सख्त कार्यवाही की मांग की है वहीं एसएसपी रोहित सिंह सजवान ने मामले में जांच कराकर आरोपी सिपाही पर सख्त कार्यवाही का आश्वासन दिया है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts