दिल्ली-एनसीआर के शहरों में कूडे से बनेगी बिजली
नीदरलैंड की कंपनी 45 मेगावाट तैयार करेगी बिजली का उत्पादन
गाजियाबाद ,एजेंसी। दिल्ली एनसीआर में अब वेस्ट के लिए नये नये तरीके इजाद किए जा रहा है। अब गाजियाबाद से प्रति दिन लाखों मेट्रिक टन निकलने वाले कूडे से बिजली तैयार की जाएगी। गाजियाबाद के गालंद क्षेत्र में कूडा वेस्ट टू एनर्जी प्लांट लगाया जाएगा। प्लांट के लिए नीदरलैंड की जीसी इंटरनेशनल कंपनी को इसका टेंडर दिया गया है। कपंनी कूडे से 45 मेगावाट बिजली उत्पादन करेगी।
जिस स्थान पर प्लांट लगाया जाना है। वहां पर 35 एकड भूमि को खरीद लिया गया है। जिसे निगम को सुपुर्द किया जाएगा। कूडे से बिजली बनाने की टेक्नोलॉजी में नीदरलैंड की कंपनी जीसी इंटरनेशनल माहिर मानी जाती है। कंपनी ने इसके लिए यूपी सरकार के साथ एक एमओयू साइन किया है। योजना के अनुसार कंपनी प्रतिदिन 45 मेगावाट कूडे से बिजली का उत्पादन करेगी। कंपनी ने गाजियाबाद निगम से जल्द से जल्द काम शुरू करने के लिए अनुमति मांगी है। जिससे आगे के कार्य को अंतिम रूप दिया जा सके। इससे एकफायदा यह होगा एक तो कूडे का निस्तारण हो जाएंगी। लोगों को भरपूर बिजली मिल सकेगी।
No comments:
Post a Comment