यूनी फेयर के में छात्रों ने जानी करियर व शिक्षा की संभावननाएं
केएल इंटरनेशल में छात्रों के करियर के लिए यूनी फेयर का आयोजन
मेरठ। बुधवार को केएल इंटरनेशन सकूल में कक्षा 12 के छात्र छात्राओं के लिए यूनी फेयर का आयोजन किया। जिसमें 15 विवि ने यूनी फेयर में शिरकत की। छात्र -छात्राओं ने देश की विभिन्न विवि उससे संबधित करियर के विषय में जाना।
यूनीकेयर फेयर में थॉपर विवि,अलेंस विवि, प्लेम विवि,ओपी जिंदल विवि, पर्ल एकडेमी यूपीईएस विवि , आईसीएफ न्यू दिल्ली, वोक्सन विवि, गितम विवि, यूनिवर्सल एएल विवि, बैनेट विवि, प्लक्सा चंडीगढ, ऋषिहुड विवि, यूआईडी विवि, मास्टर यूनियन एप्जे सत्य आदि विवि के प्रतिनिधियों ने अपने -अपने विवि के प्रतिनिधि ने छात्र छात्राओं को शैक्षिक प्रक्रिया, प्रवेश प्रक्रिया, छात्रवृत्ति एंव रजिस्ट्रेशन आदि के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। विद्यालय के प्रबंधक वर्ग एवं प्रधानाचार्य सुधाशु शेखर ने लव जैन एंव अन्य काउंसलर का स्वागत किया।
No comments:
Post a Comment