जांच करने के लिए न्यूटिमा अस्पताल पहुंचे सीएमओ
दोनो पक्षों के तर्क को सीएमओ ने सुना
मेरठ। गढ़ रोड स्थित न्यूटिमा अस्पताल पर बिना मानक के दवाई देने के आरोप में उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक द्वारा तीन दिन में रिपोर्ट दर्ज के बाद बुधवार को सीएमओ डा अखिलेश मोहन न्यूटिमा अस्पताल पहुंचे। वहां जाकर उन्होंने अस्पताल के निदेशक डा संदीप गर्ग , डा अमित उपाध्याय व स्टाफ से बात की। पूरे मामले में जानकारी ली।
अस्पताल के निदेशक ने सीएमओ डा अखिलेश मोहन को बताया के मरीज के परिजन 1.5 लाख का भुगतान किये बना मरीज को ले गये। उन्होंने बताया इस प्रकार से अस्पताल नहीं चल पाएंगा। उन्होंने यह बताया जो बात परिजन कोड कर कर रहे है। वह अस्पताल का लेजर का नम्बर है। उन्होंने सीएमओं को असपताल को लेजर भी दिखाया । जिसमें दवा के नाम लिखे हुए थे।
बता दें दौराला के गांव मवी गांव निवासी सोनम के मासूम बच्चे को तबियत खराब होने के बाद भर्ती कराया गया था। सोमवार को बच्चे को छुट्टी दे कर दी गयी । अस्पताल का बिल पांच लाख रूपये का बैठा। परिजनों ने 3.50 लाख रुपये का भुगतान कर दिया । लेकिन डेढ़ लाख रुपये देने से इंकार कर दिया। पैसों को लेकर परिजनों व अस्पताल के स्टाफ के बीच कहासुनी हो गयी। सरधना विधायक अतुल प्रधान मौके पर पहुंचे। अतुल ने इस प्रकार के लिए कड़ी नाराजगी जताई। कि बिना बिल भुगतान के परिजन वहां से चले गये। सीएमओ ने मरीज के परिजनों से बात की। उनकी बातों को भी सुना। सीएमओ ने बताया कि दोनो पक्षाे से बात की गयी है। जांच के लिए एक जांच कमेटी बनायी जा रही है।
No comments:
Post a Comment