करियर काउंसिल में बच्चों ने जाने करियर के विभिन्न विकल्प

मेरठ । सोमवार को जाग्रति बिहार के एल इन्टरनेशनल स्कुल मे करियर काउसिंल का आयोजन किया गया। जिसमें  काउंसलर डॉ गीताजली कुमार ने करियर परामर्श सत्र में दसवीं कक्षा के छात्रों को संबोधित करते हुए विविध क्षेत्रों में करियर विकल्प के विषय में विस्तार से बताया।
उन्होंने अलग-अलग स्ट्रीम में विभिन्न विषयों से संबंधित करियर के विभिन्न विकल्पों को अनेक उदाहरणों व घटनाओं के माध्यम से समझाया। उन्होंने एप्टीट्यूड, इंटेंस्ट, पर्सनैलिटी आदि को सफलता का आधार बताते हुए बच्चों को अपनी क्षमताओं को पहचान कर विषय चयन करने का परामर्श दिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य सुधांशु शेखर ने डॉ॰ गीतांजली कुमार का आभार व्यक्त किया तथा बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts