डग्गामार बसों के खिलाफ छात्रों का हंगामा
ओवरलोड बसें नहीं रुकी तो आंदोलन की चेतावनी
मेरठ। सड़कों पर दौड़ रहे डग्गामार वाहन और ओवरलोड स्कूलों बसों के खिलाफ छात्रों ने प्रदर्शन किया। सीसीएसयू के छात्र नेता विनीत चपराना के साथ अन्य छात्र आरटीओ दफ्तर पहुंचे। शनिवार को छात्रों ने पहले आरटीओ कार्यालय पर हंगामा किया। इसके बाद एआरटीओ को अपनी परेशानी बताई।
छात्रों ने कहा कि सड़कों पर आम जनता का चलना मुश्किल हो रहा है। पहली परेशानी तो ये डग्गामार वाहन हैं। दूसरी बड़ी दिक्कत ओवरलोड स्कूल बस हैं। पिछले साल से इस साल देखें तो 4 से 5 हादसे ऐसे हुए हैं जिनकी वजह ओवरलोड स्कूल बसें रहीं। जिले में ओवरलोड स्कूली वाहनों पर लगाम नहीं लग पा रही है।जबकि मानकों के अनुसार स्कूली बसों में फर्स्ट एड बाक्स, पीने के पानी, जीपीआरएस सीसीटीवी कैमरे और अन्य सुविधाएं भी जरूरी हैं, जिसका ध्यान नहीं रखा जा रहा है।विनीत चपराना ने कहा की अनफिट और ओवरलोडो वाहनों पर ही बच्चों को ढोया जा रहा है। स्कूल वाहन के लिए केवल बसें ही मान्य हैं, बावजूद इसके टेंपो, मैजिक वैन और तमाम छोटे बड़े वाहन स्कूल वैन के नाम पर लगाए गए हैं। स्कूल का नाम, फोन नंबर आदि लिखे बिना ही कई स्कूली बसें चल रही हैं।आदेशों की अवहेलना करने वाले स्कूलों के वाहनों पर सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए , अन्यथा जल्द ही सीसीएसयू छात्र आरटीओ पर तालाबंदी करेंगे। इस मोके पर फिरोज ठाकुर , प्रमोद शेरगढ़ी, माइकल , आशू गोस्वामी , रजत ठाकुर , दिवाकर सैनी , राजा ढिकोली , सौरभ राजपूत आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment