दो बच्चों की मां बच्चों संग प्रेमी के साथ हुई फरार 

पति ने कप्तान के दरबार में लगाई वापस दिलाने की गुहार 

मेरठ। प्यार अब कोई लोक लाज नहीं देख रहा है।  थाना लिसाडी गेट क्षेत्र के लिसाडी गांव  एक दो बच्चों की मां बच्चो संग प्रेमी के संग फरार हो गयी। पति को उस समय पता चला वह काम से वापस लौटा तो  पत्नी व बच्चें वहां पर नहीं मिले। वही  अज्ञात से आये फोन से  उसे पत्नी को तलाश करने पर जान से मारने की धमकी देडाली । अब पीडित पति ने कप्तान के दरबार में पत्नी व बच्चों को पाने के न्याय की गुहार लगायी है। 

गांव लिसाड़ी निवासी टीपू पुत्र अब्दुल रहमान ने बताया कि उसकी शादी करीब 5 वर्ष पूर्व श्यामनगर की रहने वाली शबा के साथ हुई थी। टीपू ने बताया कि उसके दो बच्चे भी हैं। पीड़ित का आरोप है कि शुक्रवार को वह अपने काम पर चला गया था। इसी दौरान उसकी पत्नी शबा दोनों बच्चों को लेकर अपने अज्ञात प्रेमी के साथ चली गई।

पीड़ित ने बताया कि शुक्रवार शाम को 5:00 बजे जब वह अपने घर लौटा तो पत्नी घर पर नहीं थी। वह पत्नी को तलाश रहा था कि तभी उसके फोन पर एक अज्ञात नंबर से फोन आया। फोन करने वाले आरोपी ने टीपू को पत्नी की तलाश करने पर उसके दोनों बच्चों को जान से मारने की धमकी दी। जिसके बाद शुक्रवार देर रात्रि करीब 12:00 बजे पीड़ित थाने पहुंचा और तहरीर देकर पुलिसकर्मियों से बोला साहब मेरी पत्नी और बच्चे मुझे दिला दो पत्नी की याद सता रही है। मैं अपनी पत्नी और बच्चों के बिना नहीं रह सकता। थाना पुलिस ने पीड़ित से तहरीर लेकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts