कार नाले में गिरने से युवती समेत दो की मौत
गाजियाबाद से हरिद्वार जाते समय जटौली के पास हुआ हादसा
क्रेन की मदद से घायलों को निकाला गया बाहर
मेरठ। शनिवार की सुबह एक बडा हादसा हो गया । गाजियाबाद से हरिद्वार जा रही कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढने के बाद नाले में जा गिरी जिसमें एक युवती समेत दो की दर्दनाक मौत हो गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह घायलों को कार से बाहर निकाल कर नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया । वही शवों को पीएम के लिए मेडिकल भेज दिया है।वहीं जैसे ही मृतकों के परिजनों को मौत की खबर मिली वहां कौहराम मच गया।
गाजियाबाद के थाना खेड़ा क्षेत्र धर्मविहार का रहने वाले आर्यन उर्फ सुहेल मलिक अपने दोस्तों के साथ हरिद्वार जाने निकले थे। कार आर्यन उर्फ सुहेल चला रहा था। उसके दोस्त आर्यन शर्मा, दीपक रावत और एक युवती बैठी थी। दोनों दोस्त भी धर्मविहार के रहने वाले है। कार जब देहरादून हाईवे पर कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में जटोली कट के पास पहुंची तो अचानक आर्यन का स्टेयरिंग से बैलेंस हट गया। कार डिवाइडर पर चढ़ गई। कार की स्पीड ज्यादा होने के कारण कार सड़क की दूसरी तरफ नाले में गिर गई। अचानक कार में बैठे युवक, युवतियों शोर मचाया।
तेज आवाज सुनकर आस-पास के लोग पहुंचे। पुलिस ने क्रेन की मदद से कार सहित चारों लोगों को बाहर निकाला। इस दौरान कार मालिक व ड्राइवर आर्यन उर्फ सुहेल की मौत हो गई थी। बाकी घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया। पुलिस ने घायलों की पहचान आर्यन शर्मा और दीपक के रूप में की है। जबकि युवती की पहचान अभी नहीं हो सकी है। पुलिस ने सभी के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी है।
कंकरखेड़ा थाने की हाईवे चौकी प्रभारी मुनेश कुमार ने बताया कि अनियंत्रित होकर कार डिवाइडर पर चढ़ने के बाद दूसरी साइड गड्ढे में पलट गई थी। जिसमें एक युवक की मौत हुई है। घायलों को पीएल शर्मा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है।
No comments:
Post a Comment