बेटे का पीट रहे सपा नेता ने महिला से छेडछाड ,फाडे कपडें
मेरठ। देहली गेट थाना क्षेत्र में बेटे के साथ मारपीट का विरोध करने पर सपा नेता ने अपने साथियों के साथ महिला के कपड़े फाड़ते हुए छेड़छाड़ कर दी। पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस से की तो पुलिस ने आरोपियों के साथ पीड़ित महिला के बेटे को भी हिरासत में ले लिया। शनिवार को एसएसपी ऑफिस पहुंची पीड़िता ने पुलिस पर सेटिंग कर छेड़छाड़ के आरोपियों को छोड़ने का आरोप लगाया है। आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।
एसएसपी कार्यालय पहुंची महिला ने बताया कि उसके पड़ोस के रहने वाले सपा नेता ने उसके बेटे के साथ मारपीट कर दी थी। पीड़िता का बेटा जान बचाकर अपने घर में पहुंचा तो आरोपी सपा नेता अपने साथियों के साथ उसके घर में घुस गया। पीड़िता के बेटे पर जानलेवा हमला कर दिया। आरोप है कि जब महिला बेटे को बचाने के लिए आई तो आरोपियों ने उसके कपड़े फाड़ते हुए छेड़छाड़ कर दी। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने आरोपी व उसके साथियों के साथ-साथ पीड़ित महिला के बेटे को भी हिरासत में ले लिया। पीड़ित महिला का कहना है कि आरोपी सपा नेता है और मोहल्ले वालों पर अपना प्रेशर बनाता है। एसएसपी ने जांच कराकर आरोपियों की गिरफ्तारी कराने का आश्वासन दिया है।
No comments:
Post a Comment