भारत सरकार रक्षा मंत्रालय की पार्ट भूमि पर कब्जा बाउंड्री वॉल तोड़ लगाया गेट
छावनी परिषद ने दो दिन पूर्व अवैध निर्माण पर की थी कार्रवाई
भारत सरकार की बेशकीमती करोड़ की जमीन पर भू माफिया की नजर
भारत सरकार के बंगलो की पार्ट भूमि की खरीद फरोख्त एनओसी के बगैर गैरकानूनी है: डीईओ
मेरठ।भारत सरकार रक्षा मंत्रालय की संपत्ति पर अवैध कब्जे छावनी परिषद क्षेत्र के अंतर्गत चप्पल स्ट्रीट बांग्ला नंबर 98 सोफिया स्कूल के निकट कुछ अज्ञात लोगों ने आज बंगले की भूमि पर कब्जा कर लिया गया है और इस बंगले की बाउंड्री वॉल तोड़कर अंदर घुस गए हैं शिकायतकर्ता का आरोप , बता दें बीते मंगलवार को ब्रिगेडियर राजीव कुमार के निर्देश पर छावनी परिषद के द्वारा अवैध कब्जे की शिकायत कार्रवाई करते हुए अवैध निर्माण गेट को हटा दिया गया था तथा छावनी परिषद ने निर्माण सामग्री व गेट को जब्त किया गया था लेकिन आज पुनः अज्ञात लोगों ने बंगले की बाउंड्री वॉल तोड़कर भारत सरकार की भूमि पर कब्जा कर अवैध गेट लगा दिया है सूत्रों ने बताया मुकर्रम नामक व्यक्ति इस बंगले का मालिक होने का दावा कर रहा है जबकि शिकायत कर्ता सरदार नानक सिंह का दावा है कि ये बंगला मालिकाना हक सरदार निर्मल सिंह उनके दादा है जिनका नाम जीएलआर में दर्ज है। आरोप है कि मुकर्रम नामक व्यक्ति रात के अंधेरे में गुपचुप तरीके से अवैध निर्माण व बंगले में खाली पार्ट भूमि पर अवैध कब्जा कर रहा है जबकि कैट क्षेत्र की खाली जमीन की मालिक भारत सरकार है इस जमीन/भूमि पर खरीद फरोख्त दोनों ही गैरकानूनी है। शिकायतकर्ता ने बताया
मुकर्रम समाजवादी पार्टी का नेता है और सपा सरकार के दौरान इसके द्वारा फर्जी रजिस्ट्री तैयार कर भारत सरकार की भूमि की खरीद फरोक में करोड़ों रुपया बना लिया है यह जानकारी/शिकायत डीईओ कार्यालय व अधिकारी हरेंद्र सिंह को मिलकर दी है
उधर डीईओ मेरठ मंडल मेरठ हरेंद्र सिंह का कहना है कि एन ओ सी बैगर लिए रक्षा संपदा विभाग की भूमि पर खरीद फरोख्त/रजिस्ट्री करना गैरकानूनी है उन्होंने बताया इसके लिए विभाग लगा तार अपील जारी करता रहता है।
No comments:
Post a Comment