मेरठ केंट बोर्ड में सीबीआई का छापा
टीम ने कम्यूटर से खंगाले दस्तावेज
सफाई विभाग के अफसर सीटों से नदारद
मेरठ। शुक्रवार को सीबीआई की टीम ने दफ्तर खुलते ही कैंट बोर्ड के ऑफिस में छापेमारी की । जैसे ही कैंट बोर्ड ऑफिस में सीबीआई की टीम पहुंची तो कर्मचारियों में अफरातफरी मच गई । सफाई अनुभाग के अफसर सफाई अधीक्षक वीके त्यागी, योगेश यादव, अभिषेक व अन्य ऑफिस से नदारद। यह बड़ी कार्रवाई स्वास्थ्य एवं सफाई अनुभाग में हुई है। सीबीआई की टीम में लगभग एक दर्जन लोग शामिल हैं। सफाई निरीक्षक वीके त्यागी और योगेश यादव के कंप्यूटर को भी सीबीआई की टीम ने अपने कब्जे में ले लिया है। जांच पड़ताल के दौरान सीबीआई अफसरो ने सफाई विभाग में प्रवेश करते ही दरवाजा बंद कर दिया मीडिया ने बात करने की कोशिश की तो अफसरों ने कुछ बताने से इंकार कर दिया अफसरों ने जांच के दौरान कमरे की खिड़कियों को स्पर्श करते हुए बहार की झांक कर देखा ।
दोपहर 12:00 बजे से सीबीआई की टीम लगातार कैंट बोर्ड सीईओ ज्योति कुमार व अन्य अधिकारियों से संबंधित नदारद कर्मचारियों के बारे में पूछताछ कर रही है। कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी सीबीआई की टीम ने कब्जे में लिए है। उधर, कैंट बोर्ड ऑफिस में भी हड़कंप मचा हुआ है। प्रत्येक कर्मचारी दहशत में है। बताया गया है कि योगेश यादव किसी मामले में बड़ी रिश्वत मांग रहे थे। इसके प्रमाण सीबीआई तलाश कर रही है। हालांकि विभाग द्वारा सीबीआई किस मामले में जांच को पहुंची है अभी तक विभाग की ओर से कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिली है। कार्यालय अधीक्षक जयपाल तोमर ने बताया इस मामले में सीईओ ज्योति कुमार जांच पूरी होने के बाद अपना वक्तव्य प्रेस को देंगे।
No comments:
Post a Comment