विकसित भारत संकल्प यात्रा की तैयारी के संबंध में संपन्न हुई बैठक

 15 नवम्बर से 26 जनवरी 2024 तक तक होगा  आयोजन 

 मेरठ।  विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में  योजनाओं की संतृप्तिकरण के लिए आउटरीच गतिविधियों के माध्यम से जागरूकता बढ़ाने के लिए 15 नवंबर से आगामी 26 जनवरी तक विकसित भारत संकल्प यात्रा के आयोजन के संबंध में बैठक आयोजित की गई। बैठक में  जिलाधिकारी द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा के आयोजन के संबंध में ग्रामवार रोस्टर बनाने  हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

  विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत स्वच्छ भारत मिशन की सुविधाए, आवश्यक वित्त पोषण सेवाएं, एलपीजी कनेक्शन, गरीबों के लिए आवास, खाद्य सुरक्षा, उचित पोषण, विश्वसनीय स्वास्थ्य सेवाएं, स्वच्छ पेयजल सुविधाए तथा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा आदि जैसी बुनियादी सुविधाएं प्रदान करने के लिए सभी लक्षित और पात्र लाभार्थियों के लिए आवश्यक सेवाएं सुलभ बनाना है, जिससे समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं की पहुंच को सुगम बनाया जा सके। बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा कार्यक्रम का सफलतापूर्वक एवं प्रभावी ढंग से संचालन हेतु विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए।इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान, सीडीओ नूपुर गोयल, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट श्रुति शर्मा, एडीएम प्रशासन अमित कुमार, सीएमओ डा अखिलेश मोहन सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts