राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर विशिष्ट व्याख्यान आयोजित

मेरठ। राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर आईआईएमटी विश्वविद्यालय के ऑफ मीडिया, फ़िल्म एंड टेलीविज़न स्टडीज में विशिष्ट व्याख्यान आयोजित किया गया। विभाग के डीन डॉ. रविन्द्र प्रताप राणा एवं वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ. नरेंद्र मिश्र ने ‘मीडिया में नैतिकता, स्वतंत्रता एवं पारदर्शिता’ विषय पर गहराई से प्रकाश डाला। 

ढीन डॉ. रविन्द्र प्रताप राणा ने कहा कि राष्ट्रीय प्रेस  दिवस हमें नैतिक मानकों, लोकतंत्र और लोकतांत्रिक समाज में मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका, बोलने की स्वतंत्रता को बढ़ावा देने, सूचना साझा करने की अवधारणा, तथ्यात्मक समाचारों के माध्यम से जनता की राय में बदलाव और राष्ट्र के लिए पूरी जवाबदेही के साथ जिम्मेदारी और कर्तव्य सुनिश्चित करने की याद दिलाता है। 

डॉ. नरेंद्र मिश्र ने बताया कि 2023 में राष्ट्रीय प्रेस दिवस का विषय ‘आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के युग में मीडिया’ है। उन्होंने  राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर प्रकाश डालते हुए कहा कि लोकतांत्रिक समाज में स्वतंत्र और जिम्मेदार प्रेस के महत्व का जश्न मनाने के लिए भारत में हर साल 16 नवंबर को राष्ट्रीय प्रेस दिवस मनाया जाता है।  यह नैतिक पत्रकारिता की आवश्यकता पर जोर देता है जो सत्य, सटीकता और निष्पक्षता को कायम रखती है। इस दिन का महत्व मुख्य रूप से प्रेस की स्वतंत्रता को बढ़ावा देने और उसकी रक्षा करने पर केंद्रित है, जो लोकतंत्र की रीढ़ है।

कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संचालन वरिष्ठ शिक्षक संजीब मिश्र ने किया। विभागाध्यक्ष विशाल शर्मा ने सभी वक्ताओं का अबहर व्यक्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ. पृथ्वी सेंगर, डॉ. अर्किन चावला, विभोर गौड़ एवं मीडिया प्रभारी सुनील शर्मा का सराहनीय योगदान रहा। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts