राजनीति विज्ञान विभाग में मॉक पार्लियामेंट का आयोजन
मेरठ। रघुनाथ गर्ल्स पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज मेरठ की राजनीति विज्ञान विभाग में मॉक पार्लियामेंट का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि प्राचार्या प्रो निवेदिता कुमारी ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
कार्यक्रम का संचालन स्टेटक्राफ्ट के सदस्यों द्वारा किया गया।जिसमे विभिन्न महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने प्रतिभागिता की और संसद की कार्यवाही एवम कानून पास होने की प्रक्रिया को दिखाया गया। छात्रों ने समान नागरिक संहिता विषय पर बहस की। जिसमें प्रथम स्थान शरीफा यास्मीन,द्वितीय स्थान बी एड विभाग की स्वाति और तृतीय स्थान मोनिका सोम ने प्राप्त की। निर्णायक मंडल में राजनीति विज्ञान विभाग की एलुमनाई डॉ राखी और डॉ गीता रही। मंच संचालन विभाग की छात्रा मोनिका ने किया। स्पीकर की भूमिका बी ए की छात्रा खुशी चौहान ने निभाया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विभाग के सभी शिक्षकों का सहयोग रहा।
No comments:
Post a Comment