कूच विहार ट्राफी अंडर -.19 दिल्ली व यूपी के खिलाडियों ने बहाया पसीना
मेरठ। आगामी एक दिसम्बर से भामा शाह क्रिकेट मैदान मे यूपी बनाम दिल्ली के चार दिवसीय मैच आरंभ होने जा रहा है। बुधवार को मैदान पर दोनो टीमों के खिलाडियों ने मैदान में जमकर पसीना बहाया। टॉस जीतने वाली टीम को फिल्डिंग करने के फायदा मिलेगा।
बुधवार को दोपहर बाद यूपी व दिल्ली की टीमों के खिलाडी मैदान पर पहुंचे दाेनो टीमों के खिलाडियों ने नेट पर जमकर पसीना बहाया। यूपी की टीम के खिलाडियों में उत्साह देखने केा मिल रहा है। पहले मैच में उसने हिमाचल प्रदेश की टीम को हराया था । इसका मनोवैज्ञानिक असर दूसरे मैच में दिखाई देगा ।यूपी के कोच धु्व ने बताया कि उनका पूरा प्रयास रहेगा दिल्ली की टीम को हराने के लिए अच्छा खेलने का प्रयास करेंगे। उन्होंने बताया होम ग्राउंड होने पर इसका फायदा यूपी के खिलाडियों को मिलेगा। वही दूसरी और दिल्ली के खिलाडियों ने पर जमकर पसीना बहाया दिल्ली के खिलाडयों ने अपने केा मैदान के अनुकूल ढालने का प्रयास किया। नेट पर पेसरों को बॉल से काफी स्विंग मिल रही है। अब देखना यह है पिच का मिजाज रहेगा यह ताे समय ही बताएगा। लेकिन एक बात साफ है इस पिच पर तेज गेदबाज के साथ्- स्पिनरों को भीकाफी मदद मिलेगी।
No comments:
Post a Comment