भूनी टोल प्लाजा पर भाकियू का अनिश्चितकालीन धरना शुरू
मेरठ। बुधवार को भारतीय किसान यूनियन मेरठ द्वारा सुबह भूनी टोल प्लाजा पर जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी के नेतृत्व में सैकड़ो कार्यकर्ताओ ने टोल फ्री कराते हुए अनिश्चितकालीन धरनाशुरू किया गया।
जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने बताया कि पिछले कुछ दिनो से भुनी टोल प्लाजा के आसपास के ग्रामीणों की शिकायत आ रही थीं जिसमे टोल के आसपास के ग्रामीणों के साथ टोल कर्मी जबरन टोल वसूली अभद्र व्यवहार व मारपीट की सूचनाएं प्राप्त हो रही थी जबकि नियमानुसार आसपास के गांव टोल फ्री होने चाहिए पर टोल प्लाजा प्रबंधन की ओर से ग्रामीणों पर जबरन वसूली जारी है जिसके विरोध में आज टोल पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है ।
अनुराग चौधरी ने बताया कि टोल परिधि के 4 किलोमीटर के अंतर्गत आने वाले ग्रामीणों का टोल फ्री व 10 किलोमीटर परिधि के अंतर्गत आने वाले ग्रामीणों को लोकल श्रेणी के अंतर्गत नहीं रखा जाएगा तब तक टोल फ्री रहेगा और यूनियन का धरना निर्बाध जारी रहेगा ।टोल पर चल रहे धरने में मुख्य रूप से प्रदेश महासचिव सतबीर जंगेठी एन सी आर महासचिव नरेश मवाना बाबा जगबीर दबथुआ बाबा मानसिंह आर्य बाबा सुरेन्द्र ढढरा बाबा मेजर चिंदोडी विरेन्द्र प्रधान प्रिन्सिपल मदन पाल यादव विनीत सांगवान अशफाक प्रधान हर्ष चाहल अंकित डांगी सरधना तहसील अध्यक्ष देशपाल हुड्डा सदर तहसील अध्यक्ष मोनू टिकरी मवाना तहसील अध्यक्ष बबलू तालियान सरूरपुर ब्लाक अध्यक्ष विनोद दौराला ब्लाक अध्यक्ष विनोद सुरानी ऋषि पाल सरूरपुर कृष्ण पाल टीलू छोटू बिट्टू जंगेठी प्रमोद मास्टर अंकुश करनावल विपुल जोहल नवीन यादव मोहित यादव आदि उपस्थित रहे ।
No comments:
Post a Comment