श्री सुंदरकांड पाठ से मनुष्य जीवन की  सभी बाधाओं कष्टों दुखों का निवारण.आध्यात्मिक धर्म गुरु महंत आचार्य मनीष स्वामी

मेरठ । बुधवार  मेरठ कैंट में सदर थाने के पीछे  श्री विल्वेश्वर नाथ मंदिर प्रांगण में स्थित श्री बालाजी मंदिर में दो दिवसीय स्थापना दिवस महोत्सव के द्वितीय  दिवस कार्यक्रम में सर्वप्रथम मंदिर के महंत पं चेतन स्वामी  द्वारा  श्री बालाजी महाराज का तिलक किया गया।
  तदोपरांत  द्वितीय दिवस कार्यक्रम के मुख्य यजमान  सुरेश गोयल समाजसेवी एवं संजय अर्पित नीरज जिंदल सभी यजमान परिवारजनों द्वारा  दीप प्रज्जवलित किया गया    एवं सुंदरकांड पाठ का पूजन कराया  श्री बालाजी सेवा संस्थान के संस्थापक पूज्य गुरुदेव पं नरेंद्र स्वामी  महाराज का मंदिर समिति द्वारा  माल्यार्पण किया गया श्री बालाजी सेवा संस्थान के अध्यक्ष  जीवन प्रबंधन आध्यत्मिक धर्म गुरु महंत आचार्य मनीष स्वामी ने श्री सुंदरकांड पाठ में बताया  कि जीवन प्रबंधन के क्षेत्र में युवाओं को रिश्ते निभाने के लिए श्री हनुमान जी की विजय गाथा सुंदरकांड पाठ से शिक्षा लेनी अत्यंत आवश्यक है।  धैर्य पराक्रम की कमी एवं मानसिक तनाव चिंता निराशा के द्वारा आत्महत्या जैसे कृत्यों से बचने के लिए  के लिए युवा पीढ़ी श्री हनुमान जी के  चरित्र से प्रेरणा ले। वैवाहिक जीवन को मजबूत बनाने के लिए पति पत्नि भी भगवान राम सीता जी के जीवन से ;त्याग विश्वास ईमानदारी हर परिस्थिति में एक.दूसरे का साथ निभाना  प्रेरणाएँ ले।  श्री बालाजी सेवा संस्थान संकीर्तन मंडल द्वारा भजन कीर्तन भी किया गया जिसमे सभी भक्तजनों ने खूब धर्म लाभ कमाया मंदिर के महंत पं चेतन स्वामी  द्वारा श्री बालाजी महाराज को भोग लगाकर मंगल आरती की गयी सभी श्रद्धालुओं को भोग प्रसाद वितरित किया गया  स्थापना  दिवस पर द्वितीय दिवस कार्यक्रम में विशेष रूप से सूरज गुप्ता  दिनेश गोयल  गौरव  गुप्ता  विभांशु शर्मा गोल्डी  ज्ञानेंद्र सक्सेना सतीश शर्मा जगमोहन लाल नरेंद्र अग्रवाल विनोद कुमार उत्कर्ष हर्षिता धीरज  सभी मंदिर समिति से उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts