युवा महाराणा प्रताप से ले प्रेरणा-  डी के सिंह 

महाराणा प्रताप के गौरवशाली इतिहास को याद कर उनके आदर्श चलने का आवाहन

मेरठ।  सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विवि  में महाराणा प्रताप के गौरवशाली इतिहास को याद करते हुए कार्यक्रम आयोजित किया गया।  विवि परिसर के सभी छात्र-छात्राओं ने मिलकर महाराणा प्रताप की जयंती के उपलक्ष में एक  कार्यक्रम किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं के अलावा शिक्षकों ने कर्मचारियों ने भाग लिया।  इस दौरान महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण और प्रसाद वितरण किया गया। 

 इस अवसर पर संबोधित करते हुए छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉक्टर डी के सिंह ने कहा महाराणा प्रताप की वीर गाथाओं के बारे में अवगत कराया और आदर्श को अपनाने की बात कही निदेशक ट्रेंनिंग आफ प्लेसमेंट प्रोफेसर आर एस सेंगर ने संबोधित करते हुए कहा की उनकी वीरता से युवा प्रेरणा  लेऔर उनके आदर्शों को अपना कर देश के लिए मर मिटने को तैयार रहे अपनी पढ़ाई में संकल्प के साथ लक्ष्य को निर्धारित कर उसको प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करें प्रोफेसर  एल बी सिंह ने संबोधित करते हुए महाराणा प्रताप भारत के गौरवशाली इतिहास के अमित प्रतीक है उन्होंने जीवन भर स्वाधीनता की रक्षा के लिए संघर्ष करते रहे हैं उनसे हम सभी लोगों को सीख लेना चाहिए इसके अलावा प्रोफेसर डी वी सिंह प्रोफेसर विपन कुमार प्रोफेसर पंकज चौहान आदि लोगों ने संबोधित किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में हर्षवर्धन, अरुण सिंह, हर्षित सिंह ,ऋषभ सिंह, मानस प्रताप ,यश चौहान, देवेश चौहान का विशेष योगदान रहा इस दौरान विश्वविद्यालय के शिक्षक भी मौजूद रहे सभी ने प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं फूल अर्पित किए। इस मौके पर  डॉक्टर अरविंद राणा, डॉक्टर उत्कर्ष पुंडीर, रितुल सिंह, शिवेंद्र भदोरिया आदि मौजूद रहे। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts