हाईटेंशन लाइन से सरिया टच होने से बच्चा समेत आधा दर्जन झुलसे
जोरदार धमाके के साथ छत का लैंटर हुआ क्षतिग्रस्त
मेरठ। शनिवार को चली तेज एक मकान के लिए आफत लेकर आयी। छत पर लगे लोहे का सरिया हाईटेंशन से टच लो गया।जिसके कारण धमाके साथ मकान का लैंटर क्षतिग्रस्त होने से एक मासूम बच्चा समेत आधा दर्जन करंट लगने से झुलस गये। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी मिलने पर थाना पुलिस और विद्युत विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली।
गांव रिझानी निवासी शैलेंद्र ने अपना मकान झारखंड के रहने वाले हीरा को किराए पर दिया हुआ है। शैलेंद्र के मकान के ऊपर से हाई टेंशन लाइट गुजर रही है। वही मकान की छत पर एक वर्ष से लोहे के सरिए में हनुमान जी का झंडा लगा हुआ है। शनिवार की रात्रि हवा का तेज झोंका आने के बाद झंडा लगा सरिया हाईटेंशन लाइन से टकरा गया इसके बाद छत पर करंट उतर आया और मकान की छत पर ब्लास्ट हो गया और लेटर क्षतिग्रस्त हो गया। छत पर मौजूद हीरा का 10 वर्षीय बेटा शोलेंद्र झुलस गया। करंट की चपेट में आने से 6 माह की बच्ची मिस्टी 3 वर्ष की अनुराधा, अरविंद और 5 वर्षीय विशाल, छुटका, देवती सहित 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।धमाके की आवाज सुनकर मोहल्ले वालों में भगदड़ मच गई।
आसपास के लोगों ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराकर घटना की जानकारी पुलिस सुबह विद्युत विभाग के अधिकारियों को दी। जिसके बाद पुलिस और विद्युत विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गए। रिझानी के लोगों का कहना है कि हादसे के दौरान तेज लाइट आने के कारण गांव के लोगों के लाखों रुपए के उपकरण जल चुके हैं।
No comments:
Post a Comment