सडक पर रिश्वत लेने वाले सिपाही को एसएसपी ने किया संस्पेड 

मेरठ ।  बीच सड़क पर सिपाही का रिश्वत लेते वीडियो सामने आने पर डीजीपी ने एसएसपी को कार्रवाई के आदेश दिए। जिसके बाद एसएसपी ने भ्रष्ट सिपाही पर कार्रवाई  करते हुए  लाइन हाजिर कर दिया गया है। ।



भावनपुर थाना क्षेत्र के अब्दुल्लापुर निवासी अजहरुद्दीन का पत्नी हिना से विवाद चल रहा है। अजहरुद्दीन की मां आशिया का आरोप है कि 7 नवंबर से उसका बेटा अजहरुद्दीन लापता है। 8 नवंबर को उसका मोबाइल सड़क पर मिला था। पीड़ित मां का आरोप था कि बहू के घरवालों ने ही बेटे को गायब किया है। पीड़िता ने बेटे के ससुराल वालों पर उसे गायब करने और बेटे के साथ अनहोनी की आशंका जताई थी। पीड़ित मां ने बताया कि 8 नवंबर को बहू के भाई शमशाद, सलीम, साड़ू हसीन मिलकर सिपाही मोनू चौधरी को लेकर हमारे घर आए और हिना को जबरन अपने साथ ले गए थे।



इसके बाद सिपाही मोनू चौधरी आरोपी पक्ष से रिश्वत लेते सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गया था। पीड़ित परिवार ने मामले की शिकायत की। जिसके बाद डीजीपी ने एसएसपी रोहित सिंह साजवान को कार्रवाई के आदेश दिए। डीजीपी के आदेश के बाद एसएसपी ने सिपाही मोनू चौधरी को लाइन हाजिर कर दिया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts